विघ्नहर्ता गणपति के भक्तों ने स्वच्छता कर लिया संकल्प

स्याना : स्वच्छता का संकल्प अभियान के तहत हिंद जन सेवा समिति के तत्वाधान में बड़ी चामुंड माता मंदिर पर कीर्तन कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति संकल्प दिलाया गया

विघ्नहर्ता गणपति के भक्तों ने स्वच्छता कर लिया संकल्प

स्याना :स्वच्छता का संकल्प अभियान के तहत हिंद जन सेवा समिति के तत्वाधान में बड़ी चामुंड माता मंदिर पर कीर्तन कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति संकल्प दिलाया गया समिति अध्यक्ष ललित त्रिवेदी ने महिला भक्तों को बताया

कि स्वच्छ मन और स्वच्छ स्थान पर की गई पूजा ही सफल होती है स्वच्छता को अमल में लओ और दिल दिमाग से स्वच्छता अभियान में भागीदारी करो भागवत कथा वाचक रामनारायण शास्त्री जी ने सभी को स्वच्छता का संकल्प दिलाया उन्होंने कहा कि ईश्वरीय शक्ति भी स्वच्छता में ही निवास करती है कार्यक्रम इंदु

रानी अंजू शर्मा कुमकुम राजरानी नीलम शर्मा निशु एकता पलक  सावित्री यादव सुनीता त्यागी मुन्नी देवी मोनिका शर्मा आदि सैकड़ो भक्तों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया