नोएडा के पब में हत्या का मामला: बार संचालक ने आबकारी विभाग को दिया जवाब

नोएडा, 07 मई (। नोएडा के सेक्टर-38-ए स्थित गार्डंस गैलेरिया माल के लास्ट लेमन बार में बृजेश राय हत्याकांड मामले की चार्जशीट तैयार करने में पुलिस जुट गई है।

नोएडा के पब में हत्या का मामला: बार संचालक ने आबकारी विभाग को दिया जवाब

नोएडा, 07 मई (। नोएडा के सेक्टर-38-ए स्थित गार्डंस गैलेरिया माल के लास्ट लेमन बार में बृजेश राय
हत्याकांड मामले की चार्जशीट तैयार करने में पुलिस जुट गई है।

इस बीच लास्ट लेमन बार के संचालक ने तीन
दिन पहले ही आबकारी विभाग की तरफ से जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है।


इस घटना के बाद विभाग ने पब का लाइसेंस निलंबित कर दिया था। लास्ट लेमन बार के बाहर 25 अप्रैल की रात
परचेज मैनेजर बृजेश राय की पीट-पीटकर हुई

हत्या के मामले में पुलिस की जांच जारी है। रविवार रात पुलिस ने
बार मालिक से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की थी।

पुलिस अधिकारियों के सवालों का जवाब देने के बाद इस प्रकरण की जांच में सहयोग की शर्त पर उन्हें छोड़ दिया
गया था। घटना के बाद आबकारी विभाग ने बार संचालक को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा था।


बार संचालक की तरफ से जिलाधिकारी कार्यालय में तीन दिन पहले ही नोटिस का जवाब भेजा जा चुका है। बृजेश
की हत्या के मामले में पुलिस ने नौ आरोपियों की पहचान की थी।

सभी गिरफ्तार हो चुके हैं। साथ ही वारदात के
समय मौजूद बृजेश राय के दोस्तों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।