नोएडा में 300 पुराने ऑटो नहीं चलेंगे
नोएडा, 13 अगस्त ( नोएडा में अब 300 पुराने ऑटो नहीं चलेंगे। 15 साल की समयसीमा पूरी होने के कारण परिवहन विभाग ने पंजीकरण निरस्त कर दिया है।
नोएडा, 13 अगस्त नोएडा में अब 300 पुराने ऑटो नहीं चलेंगे। 15 साल की समयसीमा पूरी होने के
कारण परिवहन विभाग ने पंजीकरण निरस्त कर दिया है। एनजीटी के आदेशानुसार दिल्ली-एनसीआर में पुराने
वाहनों को चलाने पर पाबंदी है।
जिले में 17 हजार से अधिक ऑटो पंजीकृत हैं। सभी सीएनजी ऑटो हैं। एआरटीओ प्रशासन सियाराम वर्मा ने
बताया कि अवधि पूरी कर चुके ऑटो सड़कों पर नहीं चल सकते हैं। इसके अलावा बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर
एनजीटी का आदेश भी लागू है।
उन्होंने कहा कि पुराने ऑटो का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है। इसके बाद भी यदि ऑटो सड़क पर दौड़ते
पकड़े जाएंगे तो जब्त कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले की बिगड़ती यातायात व्यवस्था के कारण जिला
प्रशासन द्वारा ऑटो की संख्या निर्धारित है। इसलिए नए परमिट नहीं जारी किए जा रहे हैं। जिन ऑटो के परमिट
खत्म हो गए हैं या पुराने होने के कारण पंजीकरण निरस्त कर दिए गए हैं, उनके स्थान पर ही नए ऑटो चालक
खरीद सकते हैं।