नोएडा भाजपा नेता के पिता नकली नमक बेचते पकड़े गए

जनपद गौतम बुद्ध नगर के हाईटेक शहर नोएडा के थाना फेस टू क्षेत्र भंगेल का मामला है भारत की नामचीन टाटा नमक कंपनी के नाम से नकली नमक को बेचा जा रहा था विभाग ने 2 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की है

नोएडा  भाजपा नेता के पिता नकली नमक बेचते पकड़े गए

जनपद गौतम बुद्ध नगर के हाईटेक शहर नोएडा के थाना फेस टू क्षेत्र  भंगेल का मामला है भारत की नामचीन टाटा नमक कंपनी के नाम से नकली नमक को बेचा जा रहा था

 विभाग ने 2 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की है जिसमें एक नोएडा महानगर भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता के पिता है

थाना फेस-2 प्रभारी विद्यांचल तिवारी के अनुसार बताया गया कि कस्बे में पंडित किराना स्टोर के मालिक सुभाष शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा नकली नमक बेचने और सप्लाई करने का काला  कारोबार कर रहे थे इसके अलावा उन्होंने भंगेल के अग्रवाल किराना स्टोर

के मालिक चित्रसेन प्रभु पुत्र शंभू दयाल जो कि भाजपा नोएडा महानगर जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता के पिता है टाटा कंपनी और सरकार दोनों को आर्थिक तौर पर टैक्स का नुकसान पहुंचा रहे थे वल्कि जनता के स्वास्थ्य के प्रति खिलवाड़ भी कर रहे थे, पुलिस

द्वारा इन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है पुलिस के अनुसार मैसेज टाटा कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड के रजिस्टर्ड ब्रांड टाटा नमक को कुछ लोग नकली नमक बनाकर बेचने और सप्लाई करने का काम कर रहे थे जिसके लिए स्पीड सर्च

सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड में कार्य फील्ड मैनेजर पप्पू सिंह पुत्र पूरन सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी स्पीड सर्च सिक्योरिटी को टाटा कंसलटेंट प्रोजेक्ट की तरफ से कंपनी के नाम पर हो रही फ्रॉड और सप्लाई पर कार्रवाई करने का अधिकार

प्राप्त है, इसी के तहत उन्होंने भंगेल  में सर्वे किया और उसके बाद भंगेल के निवासी सुभाष शर्मा और भाजपा नोएडा महानगर अध्यक्ष  गुप्ता के पिता चित्रसेन के खिलाफ नकली नमक बेचने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई!


विशेषज्ञों के अनुसार नकली नमक खाने से लोगों को गंगा रोग हो सकता है वही आयोडीन की कमी के कारण बच्चों में मानसिक दुर्बलता भी आ सकती है


 ,,भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता पर पहले भी लग चुके हैं अनेकों आरोप जिसमें से हाल ही में कुछ दिनों पूर्व ही भारतीय जनता पार्टी की मंडल उपाध्यक्ष ने ही जिला अध्यक्ष पर धमकी देने का आरोप लगाया गया था,,

,,जब बेटा सत्ताधारी पार्टी का वरिष्ठ नेता हो तो पिता के लिए अवैध कारोबार करने के लिए किसी का भी क्यों लगेगा डर,,

मीडिया सूत्रों की मानें तो गौतम बुध नगर जिले में जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता को पदाधिकारी और जनता नाखुश है केवल ऊपर के मन से पार्टी की वजह से जिला अध्यक्ष मानती है*