पति को रास्ते से हटाने के लिए रची खौफनाक साजिश

नोएडा, 18 फरवरी )। प्रेम संबंधों में बाधक बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी व उसके प्रेमी ने फुलप्रूफ प्लानिंग के तहत पति की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास

पति को रास्ते से हटाने के लिए रची खौफनाक साजिश

नोएडा, 18 फरवरी (प्रेम संबंधों में बाधक बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी
व उसके प्रेमी ने फुलप्रूफ प्लानिंग के तहत पति की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास


किया। शक होने पर परिजनों की शिकायत पर कराए गए पोस्टमार्टम में सच्चाई सामने आई।
परिजनों की शिकायत पर थाना सूरजपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कलियुगी पत्नी को गिरफ्तार
कर लिया है।


मूल रूप से जरीफनगर, बदायूं निवासी नीरेश अपनी पत्नी नीतू के साथ देवला गांव में किराये पर
रहता था। उसके पड़ोस में ही बदायूं का रहने वाला सत्यपाल भी रह रहा था। नीरज अक्सर शराब


पीकर अपनी पत्नी नीतू के साथ मारपीट करता था। जिस कारण वह उससे परेशान थी। पड़ोस में रह
रहे सत्यपाल की नीतू के पति नीरेश के सथ गहरी दोस्ती थी। अक्सर वह उसके घर जाता था जिस

वजह से नीतू और सत्यपाल के बीच प्रेम-संबंध हो गए थे। सत्यपाल ने नीरेश से 5 लाख उधार ले
लिए थे।


इस दौरान नीरेश को अपनी पत्नी नीतू व सत्यपाल के बीच अवैध संबंधों की जानकारी हो गई
जिसका वह लगातार विरोध करता था। नीरेश ने सत्यपाल पर अपने रुपये वापस देने का भी दवाब


डालना शुरू कर दिया था। रोज-रोज की मारपीट और कलह से परेशान होकर नीतू ने अपने पति को
ठिकाने लगाने की साजिश रची।


गत 12 फरवरी की रात को नीरेश शराब पीकर घर आया और नीतू के साथ गाली गलौज व मारपीट
करने लगा। इस दौरान नीतू ने पड़ोस में रह रहे सत्यपाल व उसकी पत्नी पुष्पा को बुला लिया। तीनों


ने मिलकर नीरेश का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद नीतू अपने पति का शव


लेकर अपनी ससुराल बदायूं पहुंच गई। नीतू ने ससुराल वालों को बताया कि नीरेश ने फांसी लगाकर
आत्महत्या कर ली है।


नीरेश के सिर पर चोट के निशान देखकर परिजनों को शक हुआ और उन्होंने जरीफनगर थाना पुलिस


को सूचना दी। परिजनों के कहने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो उसमें मौत का कारण
गला दबाना आया। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को थाना सूरजपुर भेज दिया।


थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर नीतू, सत्यपाल उसकी पत्नी
पुष्पा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया। मुखबिर की सूचना के आधार पर नीरेश की


पत्नी नीतू को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि फरार सत्यपाल और पुष्पा की तलाश की जा रही
है।