पुणे पुलिस ने सात लुटेरों को किया गिरफ्तार

पुणे, 15 नवंबर (पुणे पुलिस ने सोमवार को एक बड़े अभियान में बाजार यार्ड इलाके में एक व्यवसाय से 28 लाख नकद लूट के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया।

पुणे पुलिस ने सात लुटेरों को किया गिरफ्तार

पुणे, 15 नवंबर (। पुणे पुलिस ने सोमवार को एक बड़े अभियान में बाजार यार्ड इलाके में
एक व्यवसाय से 28 लाख नकद लूट के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया। पुणे पुलिस के


रंगदारी रोधी दस्ते ने घटना के महज दो दिनों में इन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुणे के
पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पुलिस ने आरोपियों


के पास से 11 लाख रुपये नकद, तीन दोपहिया वाहन, 13 लाख रुपये मूल्य के मोबाइल फोन जब्त
किए हैं।


पुलिस ने अब तक अविनाश उर्फ सन्नी रामप्रताप गुप्ता (उम्र 20, मंगलवार पेठ), आदित्य अशोक
मार्ने (उम्र 28, रामनगर, वारजे), दीपक ओम प्रकाश शर्मा (उम्र 19, राहुलनगर शिवने), विशाल


सतीश (उम्र 20, मंगलवारा, पेठ) को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अजय बापू दिवते (उम्र 23,
श्रीराम चौक वारजे), गुरुजनसिंह सेवासिंह विराक (उम्र 22, शिवाजीनगर), नीलेश बालू (उम्र 20,


एस.आर.ए. स्कीम, मंगलवार पेठ) को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मार्केट यार्ड के
गेट नंबर दो पर गणराज मार्केट नाम की एक बिल्डिंग है, जहां एक अंगड़िया का प्रोफेशनल कोरियर


के नाम से कारोबार चल रहा था। पुलिस के मुताबिक इस वारदात को शनिवार को अंजाम दिया था।