प्रिंटिंग प्रेस अखबार की फैक्ट्री में लाखों रुपए की मशीनों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने से बच रही थाना सेक्टर 24 पुलिस

प्रिंटिंग प्रेस अखबार की फैक्ट्री में लाखों रुपए की मशीनों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने से बच रही थाना सेक्टर 24 पुलिस* *चोरी की रिपोर्ट को 4 बें दिन भी आखिर किन मानक के चलते दर्ज नहीं की गई

प्रिंटिंग प्रेस अखबार की फैक्ट्री में लाखों रुपए की मशीनों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने से बच रही थाना सेक्टर 24 पुलिस

 *आज का मुद्दा ब्यूरो रिपोर्ट* )

नोएडा** *( थाना* )सेक्टर 24 मैं 4 दिनों से शिकायत थाने में दर्ज कराने के लिए पीड़ित युवक भटक रहा दरबदर नहीं हो रही शिकायत दर्ज,पीड़ित अपनी फैक्ट्री में हुई चोरी की शिकायत थाने में दर्ज ना होने पर अधिकारियों के पास पहुंचा लेकिन फिर भी उसे कार्यवाही के नाम पर मिल रहा आश्वासन ,,नोएडा थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 11 का है

मामला,,कुछ दिनों पहले 23 तारीख को पीड़ित युवक मनीष जैन अपनी फैक्ट्री में पहुंचा था तब उसने देखा की फैक्ट्री का सारा सामान गायब है चोरी का आरोप पीड़ित युवक ने बिल्डिंग के मालिक पर लगाया 4 दिनों से पीड़ित थाने चौकियों के लगा रहा चक्कर लेकर नहीं हो रही शिकायत दर्ज पीड़ित का पुलिस प्रशासन पर यह आरोप है कि मुझे मेरी शिकायत दर्ज करने को लेकर पुलिस रोज सुबह और शाम को दर्द करने का बहाना देती है

पीड़ित मनीष जैन की फैक्ट्री सेक्टर 11,F 71 में है जिसमें प्रिंटिंग प्रेस की मशीनें लगी हुई थी आपको बता दें कि मनीष जैन देश उजाला अखबार के संपादक भी हैं

अब जरा सोच के देखें कि एक अखबार के संपादक की प्रिंटिंग प्रेस की फैक्ट्री में हुई चोरी की शिकायत पिछले 4 दिनों से नहीं कर रही है तो आम व्यक्ति की शिकायत कैसे दर्ज करती होगी

पीड़ित युवक ने रो-रोकर कहा कि नोएडा पुलिस व अधिकारियों से न्याय की उम्मीद नहीं आप मुझे,, पीड़ित ने न्याय ना मिलने की उम्मीद को इस वजह से जताया कि कुछ महीने पूर्व में भी प्रिंटिंग प्रेस की फैक्ट्री में भी हुई थी चोरी लेकिन नोएडा पुलिस खुलासा करने में रही थी ना काम