आलू व्यापारी की हत्या में वांछित अपराधी मुठभेड़ में गिरफ्तार

रूपों के लेनदेन को लेकर दिल्ली के व्यापारी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर बनाई थी हत्या की योजना

आलू व्यापारी की हत्या में वांछित अपराधी मुठभेड़ में गिरफ्तार

 *बदमाश ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, जवाबी कार्यवाही में लगी गोली*

- *दिल्ली के व्यापारी के साथ व्यापार में हो गया था एक करोड़ का घाटा*

अमन त्यागी (बुलंदशहर) बुलंदशहर में 25 जून को नवीन मंडी बुलंदशहर से औरंगाबाद लौटते समय आलू व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए बदमाश की पहचान सलमान पुत्र अब्दुल रशीद निवासी खंदावली थाना अगौता के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा , कारतूस और बाइक बारामद की है। पुलिस टीम द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान थाना कोतवाली देहात और स्वाट टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया। बाइक सवार मौके से बाइक लेकर भागने लगा। पीछा करने पर उक्त बाइक सवार ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में बदमाश को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा , कारतूस और बाइक बरामद की है। 

*बुलंदशहर से औरंगाबाद वापस लौटते समय मौसमगढ़ में हुई थी आलू व्यापारी की हत्या*

बीते 25 जून को बुलंदशहर से औरंगाबाद लौटते समय गांव मौसमगढ़ के पास बदमाशों ने आलू व्यापारी फखरुद्दीन उर्फ फकरु पुत्र अब्दुल वहीद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। 

*दिल्ली के शिमला मिर्च व्यापारी के साथ हुआ था एक करोड़ का घाटा*

बताया गया कि दिल्ली निवासी अलीम उर्फ तोतला के साथ मृतक फखरुद्दीन उर्फ फकरु ने शिमला मिर्च का व्यापार किया था। जिसमें लगभग 1 करोड रुपए का घाटा हो गया था। बार-बार कहने पर मृतक उन रूपों का हिसाब नहीं कर रहा था। रूपों के लेनदेन को लेकर आलिम और तोतला ने अन्य साथियों के साथ मिलकर फखरुद्दीन की हत्या की योजना बनाई। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सलमान ने अपने साथियों के साथ मिलकर फखरुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि सलमान पुत्र अब्दुल रशीद निवासी गांव खदावली थाना अगौता को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है।