बड़ी खबर ग्रेटर नोएडा के सीईओ पद से हटायी गई रितु माहेश्वरी

नोएडा, 09 जुलाई (ग्रेटर नोएडा के किसानों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर किया जा रहा आंदोलन आखिरकार सीईओ रितु माहेश्वरी को भारी पड़ गया। नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईऑ रितु माहेश्वरी को लेकर अब तक की सबसे बड़ी खबर आ रही है।

बड़ी खबर ग्रेटर नोएडा के सीईओ पद से हटायी गई रितु माहेश्वरी

नोएडा, 09 जुलाई  ग्रेटर नोएडा के किसानों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर किया जा रहा
आंदोलन आखिरकार सीईओ रितु माहेश्वरी को भारी पड़ गया। नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण


की मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईऑ रितु माहेश्वरी को लेकर अब तक की सबसे बड़ी खबर आ रही है।
खबर यह है

कि रितु माहेश्वरी को ग्रेटर नोएडा के सीईऑ पद से हटा दिया गया है और उनके स्थान पर
गोरखपुर के मंडलायुक्त रवि कुमार को भेजा गया है।


देर रात राज्य शासन की ओर से यूपी के कई बड़े आईएएस अफसरों के तबादले की सूची जारी की गई
है। योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं।


अफसरों के तबादले होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप का माहौल है क्योंकि पिछले कई दिनों से
यूपी में अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले हुए हैं।


इन आईएएस अफसरों का हुआ तबादला
रितु माहेश्वरी को ग्रेटर नोएडा सीईऑ पद से हटाया गया।


एनजी रवि कुमार ग्रेटर नोएडा के नए सीईओ बने।
एनजी रवि कुमार गोरखपुर के मंडलायुक्त हैं।


रवींद्र कुमार को सचिव नगर विकास बनाया गया।
रंजन कुमार सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग बने।

जैसा कि आप सब जानते हैं कि रितु माहेश्वरी अब तक ग्रेटर नोएडा और ​नोएडा विकास प्राधिकरण की
सीईओ थी,

लेकिन अब उनको ग्रेटर नोएडा के सीईओ पद से हटाया गया है, वह अब केवल नोएडा
प्राधिकरण का ही कार्यभार देखेंगी।


जानकारों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा के किसानों द्वारा किये जा रहे आंदोलन को राज्य शासन ने बड़ी
ही गंभीरता से लिया है। क्योंकि सीएम योगी आदित्यनाथ के नोएडा आगमन से पूर्व किसानों का


आंदोलन यह कहकर समाप्त करा दिया गया था कि किसानों की समस्या का समाधान कराने के लिए
हाईपावर कमेटी का गठन किया जाएगा, लेकिन दो दिन पहले हाईपावर कमेटी का गठन करने से इनकार


कर दिया गया। जिसके बाद फिर से किसानों ने आंदोलन का बिगुल फुंक दिया था। किसानों का आंदोलन


18 जुलाई से शुरू होना था, लेकिन इससे पहले ही शासन ने रितु माहेश्वरी को ग्रेटर नोएडा के सीईओ
पद से हटा दिया है।