भाईदूज पर बसों और ट्रेनों में सुबह से रही भीड़

गाजियाबाद, 27 अक्टूबर (गुरुवार को भाईदूज पर अपने भाइयों के पास जाने में बहनों को कड़ी मशक्कत झेलनी पड़ी।

भाईदूज पर बसों और ट्रेनों में सुबह से रही भीड़

गाजियाबाद, 27 अक्टूबर ( गुरुवार को भाईदूज पर अपने भाइयों के पास जाने में बहनों
को कड़ी मशक्कत झेलनी पड़ी।

इस बीच रोडवेज बसों और ट्रेनों में जबर्दस्त भीड़ देखने को मिली।
कौशांबी बस अड्डे, साहिबाबाद रेलवे स्टेशन और मोहन नगर पर भीड़ का जमावड़ा पूरे दिन देखने


को मिला। गुरुवार को सुबह से शाम तक मुसाफिर कौशांबी बस अड्डे पर बसों का इंतजार करते
नजर आए। बसों में भीड़ इतनी कि पैर रखने तक जगह नहीं थी। कौशांबी बस डिपो की बात करें तो


पास के जिलों में जाने वाले लोगों की तादाद ज्यादा थी। वहीं, दूसरी ओर साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर
नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली दोनो रूट की रेलगाड़ियों में भीड़ का ये आलम कि ट्रेन में चढ़ने के


लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही थी। ट्रेनें पीछे से भरकर चल रहीं थी वहीं, बस स्टॉप भी इस
भीड़ से अछूते नहीं रहे। मोहन नगर चौराहे पर भी यात्रियों की भीड़ बसों के इंतजार में खड़ी रही।


दिल्ली और कौशांबी से आने वाली लंबी दूरी की बसों में भी यात्री खूब रहे। शाम को भी यहां यात्रियों
की भीड़ जुटी रही। रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि त्योहार के चलते सभी बसों को ऑनरोड


रखने के निर्देश दिए गए थे। सड़कों पर वाहनों के दबाव के चलते बसों के संचालन में देरी हुई,
अन्यथा बसें लगातार फेरे लगा रही थीं।