महाविद्यालय में श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया गया नेशनल मैथमेटिक्स डे

अनूपशहर: नगर स्थित दुर्गा प्रसाद बलजीत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अनूपशहर में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में नेशनल मैथमेटिक्स डे महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. जी.के. सिंह के निर्देशन में मनाया गया।

महाविद्यालय में श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाया गया नेशनल मैथमेटिक्स डे

अनूपशहर: नगर स्थित दुर्गा प्रसाद बलजीत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अनूपशहर में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में नेशनल मैथमेटिक्स डे महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. जी.के. सिंह के निर्देशन में मनाया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. यू. के. झा ने की और संचालन डॉ सीमान्त दुबे ने किया। मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में डॉ मुकेश  गुप्ता ने श्रीनिवास रामानुजन के गणितीय कौशल को बड़े व्यावहारिक तरीके से बताया। आपने

छात्र छात्राओं को अपने जीवन में लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उन्हें जीवन के स्तरों में प्रथम स्तर पर शिक्षा ग्रहण करते हुए कड़ी मेहनत करने एवं द्वितीय स्तर पर लक्ष्य प्राप्त कर अपने जीवन को सुख एवं चैन से व्यतीत करने के लिए बताया। गणित विभाग के

विभागाध्यक्ष डॉ आर. के. अग्रवाल ने गणित को जीवन का आधार बताया और इसके महत्व को बड़े रोचक ढंग से बताया।  गणित विभाग के प्राध्यापक हरेंद्र ने श्रीनिवास रामानुजन के जीवन परिचय से अवगत कराया।

अध्यक्षीय भाषण में प्रोफेसर झा ने बताया कि इस तरह के आयोजनो का उद्देश्य उनसे अभिप्रेरणा लेना है। हमें गर्व करना चाहिए हम उस भारत में पैदा हुए हैं

जिसमें रामानुजन जैसे विद्वानों ने जन्म लिया है।  इस अवसर पर दीक्षा एवं अरसी ने भी अपने विचार रखे।


 इस अवसर पर प्रोफेसर पीके त्यागी, प्रोफेसर चंद्रावती, पंकज गुप्ता, डॉ भुवनेश कुमार, अन्य प्राध्यापक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।