लखनऊ में IAS अफसर का मोबाइल फोन चोरी सब्‍जी खरीदते समय उच्‍चकों ने हाथ किया साफ

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में चोर-उचक्‍कों को पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। चोरों ने वृंदावन सेक्‍टर 8 में सब्‍जी खरीद एक आईएएस अफसर का मोबाइल फोन पार कर दिया।

लखनऊ में IAS अफसर का मोबाइल फोन चोरी सब्‍जी खरीदते समय उच्‍चकों ने हाथ किया साफ

लखनऊ में IAS अफसर का मोबाइल फोन चोरी सब्‍जी खरीदते समय उच्‍चकों ने हाथ किया साफ

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में चोर-उचक्‍कों को पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। चोरों ने वृंदावन सेक्‍टर 8 में सब्‍जी खरीद एक आईएएस अफसर का मोबाइल फोन पार कर दिया। खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव अतुल सिंह की जेब से मोबाइल फोन गायब होने से हड़कंप मच गया। पीजीआई थाने की पुलिस एफआईआर दर्ज कर चोर की तलाश कर रही है।

आईएएस अतुल सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को वह वृंदावन इलाके में सब्‍जी खरीद रहे थे। इस दौरान किसी पॉकेटमार ने उनके कोट के जेब में रखा मोबाइल फोन उड़ा लिया। उन्‍हें इसकी भनक तक नहीं लगी। काफी देर बाद किसी काम से उन्‍होंने जेब से मोबाइल फोन निकालना चाहा तो फोन मौजूद ही नहीं था। उन्‍होंने काफी देर तक इधर-उधर मोबाइल फोन तलाशा, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।

इसके बाद आईएएस ने पीजीआई थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। सर्विलांस की मदद से मोबाइल के लोकेशन का पता लगाया जा रहा है। मोबाइल फोन स्विच्‍ड ऑफ बता रहा है।

घटनास्‍थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।