मुंबई की मशहूर भजन गायिका इशरत जहां रिसिया के आजाद नगर में
रिसिया के आजाद नगर में मुंबई की मशहूर भजन गायिका इशरत जहां के मधुर भजनों से दुर्गा पूजा पंडाल में उमड़े श्रद्धालु थिरक उठे।

दिलशाद अहमद - आज का मुद्दा
रिसिया के आजाद नगर में मुंबई की मशहूर भजन गायिका इशरत जहां के मधुर भजनों से दुर्गा पूजा पंडाल में उमड़े श्रद्धालु थिरक उठे।रिसिया नगर मां भगवती के नवरात्रि पर जगह जगह पंडाल सजे हुए है। माता रानी के पूजन अर्चन और भजन से वातावरण गुंजाए मान हो कर भक्ति मय होरहा है। माता जीका जगराता और देवी जागरण हो रहे हैं।
इंडियन बैंक के निकट श्री मां दुर्गा पूजा समिति देवी पुरा,आजाद नगर के तत्वाधान में देवी जागरण के साथ भजन संध्या का आयोजन कियागया,मुंबई से आई भजन गायक इशरत जहां ने देर रात को भजनों की बरसात कर माहौल धार्मिक मय कर दिया,माता जी की जयकारा और जगराता के बाद उनके भजनों में मुझे चढ़ गया भगवा रंग रंग शामिल रहा,इसके अलावा छोड़ तंबू टाट,अब महलों में ठाठ,श्री राम आए हैं,अब श्री राम आ गए,इस भजन से श्रद्धालु जन जयकारे के साथ थिरकने लगे, इशरत जहां के भजनों की शुरुआत के पहले गणेश भगवान तथा,श्री राम और सीता जी की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई।उसके बाद गणेश वंदना के बाद भजन गायन की शुरुआत हुई।जो भोरपहर चार बजे तक चलती रही।
इस अवसर पर विजय अग्रवाल, रवि गुप्ता, गौरव गर्ग,रोहित नागलिया,राजेश,कान्हा गुप्ता,रोशन साहू, अशोक शर्मा सभासद, उमेश गर्ग,शशांक यज्ञसैनी,सोमू मोदनवाल,उत्तम अग्रवाल सहित शामिल रहे है।