राजधानी के बाजारों की सुरक्षा पर पैनी नजर
नई दिल्ली, नवरात्र के साथ त्योहारी माहौल की शुरुआत होते ही राजधानी के सभी प्रमुख बाजारों की सुरक्षा पर पैनी नजर रखने का पुलिस मुख्यालय ने निर्देश दिया है।
नई दिल्ली, नवरात्र के साथ त्योहारी माहौल की शुरुआत होते ही राजधानी
के सभी प्रमुख बाजारों की सुरक्षा पर पैनी नजर रखने का पुलिस मुख्यालय ने निर्देश दिया है।
दरअसल, इस बार कोरोना काल के दो वर्ष बाद बाजारों में त्योहारी सीजन पर भीड़ उमड़ने की
उम्मीद है। इस दौरान आतंकी संगठन गड़बड़ी फैलाने की फिराक में जुटे हैं। माना जा रहा है कि
खुफिया इनपुट के मद्देनजर ही सुरक्षा और चौकस रखने पर जोर दिया जा रहा है। दिल्ली पुलिस
बाजारों पर पैनी नजर रख रही है।
पुलिस को जितनी चौकसी दिन के वक्त बरतने को कहा गया है, उतना ही रात के समय भी अलर्ट
पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली पुलिस की कई टीमें अलग-अलग इलाकों में तैनात हैं और
चेक प्वॉइंट पर गाड़ियों को रोककर चेकिंग करने में जुटी हैं। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा को लेकर
किसी तरह की चूक नहीं करना चाहते हैं। यही कारण है कि चेकिंग समेत गश्त बढ़ाने सहित कई
अन्य कदम उठाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं प्रमुख बाजारों के आसपास स्थित होटल और गेस्ट हाउस
पर भी नजर रखी जा रही है। वहीं, किराएदारों के वेरिफिकेशन पर भी जोर है।
खासतौर पर आतंकवाद विरोधी कदमों पर जोर देने, पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने और रात की गश्त
तेज करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, विभिन्न बाजारों के एसोसिएशन और आसपास के
आरडब्ल्यूए के साथ बैठक कर जनता का सहयोग लिया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को सावधान
करने के लिए संदिग्ध वस्तुओं और लोगों को देखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने के लिए
अपील वाले ऑडियो टेप भी बाजारों के आसपास चलाए जाने के निर्देश हैं। पुलिस ‘आरडब्ल्यूए और
मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन (एमडब्ल्यूए) के साथ भी बैठकें कर रही है। उन्हें भी संवेदनशील बनाया
जा रहा है। वहीं, बाजारों की पार्किंग के अलावा मेट्रो और मॉल क्षेत्रों सहित शहर भर में पार्किंग
स्थानों की व्यापक जांच शुरू कर दी गई है।