व्यापारी और दुकान बन रहे है जाम का कारण
विरूपाक्ष टाइम्स संवाददाता घटिया आजम खां चौराहा पर जाम सारे काम बिगाड़ रहा है। व्यापार चौपट हो रहा है। स्कूली बच्चे परेशान होते हैं। एंबुलेंस जाम में फंसती हैं
विरूपाक्ष टाइम्स संवाददाता घटिया आजम खां चौराहा पर जाम सारे काम बिगाड़ रहा है। व्यापार चौपट हो रहा है। स्कूली बच्चे परेशान होते हैं। एंबुलेंस जाम में फंसती हैं। आए दिन झगड़े होते हैं। जाम की इस विकराल समस्यां से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन की मेहनत रंग नही लाती है क्योंकि दुकानदारों ने अपनी - अपनी दुकाने रोड़ पर बना रखी है इस बजह से जाम के हालात बन जाते प्रशासन को मास्टर प्लान की बहुत अवश्यकता है
घटिया आजम खां चौराहा शहर के व्यस्ततम चौराहों में से एक है
घटिया चौराहे पर आए दिन ऐसे हालात नजर आते है निकलना भी मुश्किल होता है पुराने शहर में जाने वाले ज्यादातर वाहन और लोग इस चौराहे से गुरजते हैं। घटिया चौकी क्षेत्र में गायत्री, सेंट फ्रांसिस, सेंट पीटर्स, सेंट फेलिक्स, सेंट पेट्रिक, सेंट जोजफ, सेंट पॉल्स, सेंट विसेंट, विक्टोरिया, एमडी जैन सहित करीब एक दर्जन स्कूल हैं। इन स्कूलों में 15 हजार से अधिक बच्चे पढ़ते हैं। दोपहर एक बजे से दो भयंकर जाम स्थित बन जाती है
घटिया चौराहे पर जाम भयंकर हो जाता है। एक तरफ बेलनगंज, तो दूसरी तरफ फुलट्टी तक वाहनों की कतार लग जाती है। हरीपर्वत चौराहे की तरफ से आने वाले मंही सईद खां से आगे नहीं बढ़ पाते हैं। दोहपर को स्कूलों की छुट्टी के समय मासूम बच्चे जाम में फंसकर परेशान हो जाते हैं। जाम के दौरान चौराहे पर स्थित एक भी दुकान पर ग्राहक नहीं आता है। ग्राहक को रुकने की जगह ही नहीं मिलती है व्यापारी ने आपनी दुकाने आगे बड़ा रखी
उसके बाद वह अपने दुकानों का सामना आगे लगा लेते है सडकों के आगे फुटपात की जगह नही छोड़ते जिसे स्कूल के पैदल नही निकल पाते इसलिये मास्टर प्लान की बहुत आवश्यकता है