श्री छोटी देवकाली अयोध्या का एक ऐतिहासिक और श्रद्धेय मंदिर
अयोध्या, 11 फरवरी । श्री छोटी देवकाली मंदिर अयोध्या में नया घाट के पास स्थित है तथा रामायण की अनगिनत कहानियों से जुड़ा हुआ है।
अयोध्या, 11 फरवरी श्री छोटी देवकाली मंदिर अयोध्या में नया घाट के पास स्थित है
तथा रामायण की अनगिनत कहानियों से जुड़ा हुआ है। प्रभु श्रीराम की पवित्र नगरी अयोध्या में
स्थित श्री छोटी देवकाली मंदिर में सर्वमंगला पार्वती, माता गौरी के रूप में विराजमान हैं। माता सीता
की कुल देवी के रूप में स्थापित इस शक्ति पीठ में श्रद्धालुओं की अटूट आस्था और श्रद्धा है।
श्री देवकाली मंदिर स्थल के बारे में ऐसी मान्यता है कि माता सीता जब जनकपुरी से अयोध्या के
लिए चलीं थी तो अपनी कुल देवी माता पार्वती की प्रतिमा को साथ ले आयीं। महाराज दशरथ ने
अयोध्या स्थित सप्तसागर के ईशानकोण पर माता पार्वती जी का मंदिर निर्मित करवाया जहां माता
सीता तथा राजकुल की अन्य रानियाँ पूजन करती थीं।
यह रामायण कालीन मंदिर अपनी भव्यता
और श्रेष्ठता के चलते आज भारत का प्रमुख देवस्थल बन चुका है।
पवित्र नगरी अयोध्या में शारदीय नवरात्रि के दिनों में इस प्रमुख सिद्ध शक्ति पीठ माँ छोटी देवकाली
मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है। इस स्थान पर पूजा आराधना करने से सभी
मनोकामनाये पूर्ण हो जाती हैं। श्री छोटी देवकाली जी और उनके मंदिर का उल्लेख स्कन्दपुराण में भी
मिलता है जिससे इस ऐतिहासिक मंदिर की पौराणिकता प्रमाणित होती है। प्रसिद्ध चीनी यात्री
ह्वेनसांग व फाहियान ने भी अपने यात्रा वृतान्त में इस मंदिर की प्रतिष्ठा, वैभव और विशेषता का
उल्लेख किया है।