सावन के महीने में कांवड़ियों को चढ़ा भोले का रंग कांवड़ भरकर रवाना हुए छोटी काशी।

सीतापुर। जिले की तहसील बिसवां के एक गांव से कांवड़ लेकर कांवड़ियों का जत्था छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के लिए शुक्रवार को रवाना हुआ।

सावन के महीने में कांवड़ियों को चढ़ा भोले का रंग कांवड़ भरकर रवाना हुए छोटी काशी।

 सीतापुर। जिले की तहसील बिसवां के एक गांव से कांवड़ लेकर कांवड़ियों का जत्था छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के लिए शुक्रवार को रवाना हुआ।


    जानकारी के अनुसार त्यागी महाराज के निर्देशन पर कांवड़ियों का जत्था कांवड़ भरकर छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के लिए आज रवाना हुआ।गांव की महिलाओं ने गांव से तीन किलोमीटर दूर तक कांवड़ियों का स्वागत किया।


   सकरन के ग्राम कल्ली से शिवभक्त शुक्रवार को मदनापुर के समीप स्थित केवानी नदी से जल भरकर रवाना हुए कांवरियों का उत्साह वर्धन करते हुए महिलाएं व बुजुर्ग समेत अन्य लोगों ने रवाना होने से पहले ही शिव भक्त कांवड़ियों को जलपान कराया।  


  बताया गया कि कांवड़िया बेनीसरांय, ढकेरा,मार्ग से लहरपुर,केसरीगंज, खीरी, लखीमपुर, फरधान होते हुए रविवार की रात छोटी काशी गोला गोकरण नाथ पहुंचकर सोमवार सुबह भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।