सेक्टर-100 में अथॉरिटी का नाला खोदते हुए दबे मजदूर
नोएडा, 03 जनवरी । नोएडा में मंगलवार की दोपहर एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। नोएडा विकास प्राधिकरण के नाले की खुदाई करते वक्त सेक्टर-100 में मजदूर दब गए। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
नोएडा, 03 जनवरी (नोएडा में मंगलवार की दोपहर एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है।
नोएडा विकास प्राधिकरण के नाले की खुदाई करते वक्त सेक्टर-100 में मजदूर दब गए। हादसे के
बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। दोनों मजदूरों को निकालकर जिला अस्पताल में
भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलने
के बाद थाना सेक्टर-39 पुलिस भी मौके पर पहुंची।
थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-100 के पास नाले की सफाई करते समय दीवार गिर गई। जिसके
मलबे में दो मजदूर दब गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-39 पुलिस ने दोनों
को रेस्क्यू करके बाहर निकाला। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया है। दोनों की हालत
अत्यंत नाजुक बनी हुई है। नोएडा के सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि सेक्टर-100
के पास नोएडा प्राधिकरण नाले की सफाई करवा रहा है। नाले की सफाई के काम में लगे मजदूर नाले
के अंदर उतर कर सफाई कर रहे थे। तभी नाले की कमजोर दीवार भरभरा कर गिर गई। दो मजदूर
दीवार के मलबे के नीचे दब गए। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पुलिस पहुंची।
दोनों सफाई कर्मियों को मलबे से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत
नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।