हथौड़े से वारकर देवर ने की भाभी की हत्या

लोनी, 25 जुलाई (। बार्डर थाना क्षेत्र की पंचवटी कालोनी में रविवार देर रात कमरे में सो रही भाभी की देवर ने सिर पर हथौड़ा से वारकर हत्या कर दी।

हथौड़े से वारकर देवर ने की भाभी की हत्या

लोनी, 25 जुलाई बार्डर थाना क्षेत्र की पंचवटी कालोनी में रविवार देर रात कमरे में सो रही भाभी की
देवर ने सिर पर हथौड़ा से वारकर हत्या कर दी। पति की मौत के बाद महिला डेढ़ माह से दिल्ली स्थित एक निजी


कंपनी में नौकरी करती थी। देवर को भाभी पर किसी अन्य व्यक्ति से बात करने का शक था। जिसके चलते हत्या
कर दी। मृतका के स्वजन ने दामाद के बीमा के रुपयों को लेकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष के


छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपित देवर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच में जुटी है।
खानपुर जिला मेरठ निवासी ट्विंकल ने पांच वर्ष पूर्व लोनी की पंचवटी कालोनी निवासी गौरव से प्रेम विवाह किया


था। गौरव एक निजी कंपनी में काम करते थे। दोनों के तीन बच्चे नक्श, दक्ष और नायरा हैं। आठ माह पूर्व गौरव
की मुरादनगर में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पिछले डेढ़ माह से ट्विंकल दिल्ली की एक निजी कंपनी में


नौकरी कर रही थीं। देवर अभिषेक को शक था कि उसकी भाभी चोरी छिपे किसी व्यक्ति से फोन पर बात करती
हैं। जिसको लेकर अभिषेक की ट्विंकल से कई बार कहासुनी हुई। रविवार रात को ट्विकल मकान के प्रथम तल पर


कमरे में सो रही थीं। करीब 12:30 बजे देवर अभिषेक घर में रखा हथौड़ा लेकर कमरे में पहुंचा। उसने ट्विंकल के
सिर पर हथौड़े से वारकर कर हत्या कर दी। आरोपित ने कंधे और हाथ पर वार किए थे।


हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपित पहले अपनी चारपाई पर आकर बैठ गया। कुछ देर बाद वह द्वितीय तल पर
पहुंचा और पिता सेंसर पाल व मां गीता को फिर ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे बड़े भाई रोहित व भाभी काजल को हत्या


की जानकारी दी। रोहित ने ढाई बजे हत्या की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका
के स्वजन को घटना से अवगत कराया।


पुलिस क्षेत्राधिकारी लोनी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मृतका की मां ने ट्विंकल के ससुर सेंसरपाल, सास गीता,
जेठ रोहित, जेठानी काजल, ननद मोनिका और देवर अभिषेक के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अभिषेक


को गिरफ्तार कर लिया है। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द अन्य
आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।