आठ करोड़ की बिजली चोरी....
बिजली चोरी के मामले में बहराइच से मिले आंकड़े ने बिजली विभाग के अफसरों के होश उड़ा दिए हैं। समीक्षा के दौरान सामने आया है की अकेले बहराइच जिले में हर महीने आठ करोड़ की बिजली चोरी हो रही है।
जिले में हर महीने हो रही आठ करोड़ की बिजली चोरी....
Bahraich बिजली चोरी के मामले में बहराइच से मिले आंकड़े ने बिजली विभाग के अफसरों के होश उड़ा दिए हैं। समीक्षा के दौरान सामने आया है की अकेले बहराइच जिले में हर महीने आठ करोड़ की बिजली चोरी हो रही है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन इस झटके से उबरने के लिए व्यापक योजना पर काम कर रहा है। विभाग द्वारा उम्मीद की जा रही है कि प्रीपेड मीटर इस चोरी पर नकेल कसने में बड़ी भूमिका अदा करेंगे।
बहराइच में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अफसरों द्वारा की गई विभागीय समीक्षा के दौरान एक वर्ष के भीतर अकेले बहराइच जिले में सौ करोड़ बिजली चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसका खुलासा तब हुआ जब जिले के तीन खंडों में हो रही बिजली आपूर्ति के सापेक्ष बिजली से मिलने वाले राजस्व का मिलान किया गया। जिसमें हर माह आठ करोड़ की बिजली चोरी की जानकारी सामने आई है।
जिले में स्थापित हैं तीन विद्युत वितरण खण्ड..
बहराइच जिले में एक समय सिर्फ बहराइच विद्युत वितरण खण्ड के माध्यम से ही विद्युत आपूर्ति की जाती थी लेकिन बिजली की बढ़ती मांग के बाद जिले को तीन वितरण खंडों में बांट दिया गया है। अब जिले में विद्युत वितरण के तीन खंड बहराइच, नानपारा वा कैसरगंज स्थापित हैं और तीनों खंडों पर अलग अलग अधिशाषी अभियंता की तैनाती है। वहीं इनकी मॉनिटरिंग के लिए जिला मुख्यालय पर अधीक्षण अभियंता की भी तैनाती की गई है। वर्ष 2023 की विभागीय समीक्षा में सामने आया है की जिले के इन तीन खंडों से लगभग 100 करोड़ की बिजली चोरी की गई है।
जिले में इस समय 320 से 380 मिलियन यूनिट बिजली की खपत की जा रही है। जिसमें लाइन लास 22 फीसदी तक पहुंच गया है।