हत्या के मुकदमें में अभियुक्त का नाम निकलवाने के नाम पर ठगी करने वाले 02 शातिर गिरफ्तार

बुलंदशहर में हत्या के मामले में 1 अपराधी का नाम निकलवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया। जानकारी के अनुसार गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव महौली निवासी आसिफ पुत्र हाजी अनवार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया

हत्या के मुकदमें में अभियुक्त का नाम निकलवाने के नाम पर ठगी करने वाले 02 शातिर गिरफ्तार

हत्या के मुकदमें में अभियुक्त का नाम निकलवाने के नाम पर ठगी करने वाले 02 शातिर गिरफ्तार

बुलंदशहर में हत्या के मामले में 1 अपराधी का नाम निकलवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया। जानकारी के अनुसार गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव महौली निवासी आसिफ पुत्र हाजी अनवार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके चाचा ने ईशाक पुत्र आशिफ व चाची जमीला पत्नी ईशाक की गांव के कुछ लोगों द्वारा लाठी डन्डा व फरसा से वार कर हत्या कर दी गई थी। मामले में गुलावठी पुलिस ने धारा 147/148/149/323/307/302/452/504/506/308 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। उक्त अभियोग में कई अभियुक्तों को नामजद किया गया था।

नाजिम पुत्र यामीन निवासी ग्राम महौली थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर भी नामजद था। इस सम्बन्ध में अभियुक्त नाजिम के जीजा याशीन पुत्र शौकीन निवासी देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड द्वारा थाना गुलावठी पर सम्पर्क किया गया तो थाना गुलावठी के पास याशीन उपरोक्त को मोबिन, अबलू हसन व एक अन्य व्यक्ति मिला, जनके द्वारा अपनी जान-पहचान थाना गुलावठी पुलिस व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बुलन्दशहर से होना बताया तथा अभियुक्त नाजिम का नाम उक्त अभियोग से निकलवाने व विपक्षीगण के विरुद्ध मुकदमा लिखाने के नाम पर याशीन उपरोक्त से 09 लाख रुपये ले लिये तथा वापस मांगने पर अभियुक्त नाजिम का एनकाउंटर कराने की धमकी दी गयी। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने तहरीर के आधार पर ठगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही कर दी। बुलंदशहर कोतवाली नगर पुलिस ने बताया कि अभियुक्त मोबिन व अबलू हसन को 04 लाख 74 हजार रुपये सहित गिरफ्तार किया गया।

दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम  मोबिन पुत्र महमूद निवासी मेन बाजार शक्को वाली गली कस्बा व थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद व अबलू हसन पुत्र अहमद हसन निवासी दरोगा चाय वाला के पास कस्बा व थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद बताया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में अनिल कुमार शाही प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर,उ0नि0 रघुवीर सिंह, उ0नि0 मुनेशपाल सिंह, उ0नि0 यूटी हर्ष मिश्रा  है0का0 कृष्णपाल सिंह रहे।

Read this also:-Auto Driver ने किया महिला सवारी के साथ छेड़छाड़