रवि सिंघल को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ा जनसैलाब
बुलंदशहर : स्याना में बुधवार को रवि सिंघल को श्रद्धांजलि देने के लिए जन सैलाब उमर पड़ा । उपस्थित जनों ने समाजसेवी रवि सिंघल को श्रद्धांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
रजवाहा चौराहे को रवि सिंघल के नाम से जाना जाएगा
बुलंदशहर : स्याना में बुधवार को रवि सिंघल को श्रद्धांजलि देने के लिए जन सैलाब उमर पड़ा । उपस्थित जनों ने समाजसेवी रवि सिंघल को श्रद्धांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बुगरासी मार्ग पर रजवाहा स्थित चौराहा अब रवि सिंघल चौराहा के नाम से जाना जाएगा। स्वर्गीय रवि सिंहल की श्रद्धांजलि सभा में सर्वसमाज की भावनाओं के अनुरूप सभा के संचालक राजीव अग्रवाल बिन्नू ने उक्त से संबंधित प्रस्ताव रखा। सर्वसमाज की मांग पर नगरपालिका परिषद स्याना के अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह ने इसकी घोषणा की।
नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि रवि सिंहल समाज के प्रत्येक वर्ग के नागरिकों से आत्मीयता के साथ जुड़े हुए थे। उनके आकस्मिक निधन के बाद उनकी याद को यादगार बनाने की दिशा में यह उचित कदम है। बुधवार को स्याना के जवाहरगंज प्रांगण में नगर के प्रख्यात समाजसेवी स्वर्गीय रवि सिंहल को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा का संचालन पूर्व सभासद/आम आदमी पार्टी चेयरमैन प्रत्याशी राजीव अग्रवाल विन्नू ने किया।
श्रद्धांजलि पत्रों को पढ़कर सुनाया
विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं द्वारा भेजे गए श्रद्धांजलि पत्रों को उन्होंने पढ़कर सुनाया। श्रद्धांजलि पत्रों में रवि सिंहल के आकस्मिक निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुए उनकी कमी हमेशा महसूस होने की बात कही गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, शांतिकुंज हरिद्वार, भारतीय जनता पार्टी, स्वामी सत्यानंद कॉलेज घनसूरपुर स्याना, उन्नति महिला सेवा संस्थान, सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक धर्मवीर रस्तोगी, मीडिया संघ, उद्योग व्यापार मंडल, व्यापारी सुरक्षा फोरम, आदर्श श्री रामलीला कमेटी स्याना, आर्य समाज स्याना, राष्ट्रीय मानव सेवा संगठन, मुंशी प्रेमचंद उर्दू दर्शगाह आदि संस्थाओं द्वारा श्रद्धांजलि पत्र दिए गए।
श्रद्धांजलि सभा में यह रहे मौजूद
श्रद्धांजलि सभा में नगरपालिका स्याना के चेयरमैन चौधरी ऋषिपाल सिंह, समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष चौधरी शफीक, सभासद नीरज त्यागी, सरिता आर्या, नितिन सिंहल सिंटू, उन्नति महिला सेवा संस्थान अध्यक्षा रीता आर्या, व्यापार मंडल नगराध्यक्ष राजेश चौहान, पूर्व विधायक गजेंद्र सिंह, स्वामी सत्यानंद कॉलेज प्रबंधक विकास गुप्ता, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संदीप त्यागी, बसपा नेता देवानंद गौतम, शांतिकुंज हरिद्वार के राजेंद्र त्यागी,
पब्लिक एशिया समूह अध्यक्ष मुकेश वत्स, विशाल विश्व मानव समूह अध्यक्ष विकास सिंहल, आज का मुद्दा समूह अध्यक्ष मनोज वत्स, पत्रकार संजय श्रोत्रिय एडवोकेट, अवनीश त्यागी, नितिन त्यागी, आशीष कुमार, अक्षित अग्रवाल, बुलंदशहर कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह, स्याना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा, अशोक त्यागी अरविंद त्यागी, बब्बन मियां, शुऐब भाई सहित दूर-दराज क्षेत्रों, नगर व ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी तादाद में आए नागरिकों ने स्वर्गीय रवि सिंहल को श्रद्धासुमन अर्पित किए।