12 से 14 वर्ष की छात्राओं के लिए निशुल्क कोविड वैक्सीन शिविर

प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने कहा वैक्सीनेशन के दौरान छात्राओं को कोविड नियमों का पालन करने की सलाह दी गई और मास्क के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की भी सलाह दी गई।

12 से 14 वर्ष की छात्राओं के लिए निशुल्क कोविड वैक्सीन शिविर

श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में शनिवार 19/3/2022 को 12 से 14 वर्ष की छात्राओं के लिए निशुल्क कोविड वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 350 छात्राओं का टीकाकरण करने का लक्ष्य पूरा करने के लिए सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक टीकाकरण किया गया। जिसमें 350 छात्राओं को को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया। विद्यालयों में लगे टीकाकरण शिविर में वैक्सीन लगवाने के लिए छात्राओं ने खूब उत्साह दिखाया।

विद्यालय के मैनेजर अजय गोयल ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार 12-14 वर्ष वर्ग में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए विद्यालयों में शिविर लगाए गए।जहां ऑन लाइन व ऑफ लाइन पंजीयन कर छात्र-छात्राओं को वैक्सीन लगाई गई।

प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने कहा वैक्सीनेशन के दौरान छात्राओं को कोविड नियमों का पालन करने की सलाह दी गई और मास्क के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की भी सलाह दी गई।

उन्होंने छात्राओं को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नही है, सतर्कता बरतनी बहुत जरूरी है। वैक्सीन लगने के बाद भी नियमों का पालन करें।

क्योंकि कोरोना का टीका लगने सेे यह भूल करना गलत होगा कि वैक्सीन लग गई है तो कोरोना नही होगा, यह सोच गलत है। वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना से बचाव के उपायों में कोताही नहीं बरतनी चाहिए।