13 बिल्डरों पर 1.77 करोड़ का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा, 20 दिसंबर (उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने एनसीआर क्षेत्र में 13 बिल्डरों पर एक करोड़ 77 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

13 बिल्डरों पर 1.77 करोड़ का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा, 20 दिसंबर  उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने
एनसीआर क्षेत्र में 13 बिल्डरों पर एक करोड़ 77 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बिल्डरों ने रेरा के


आदेशों का पालन नहीं किया था। एक माह के भीतर जुर्मार्न की राशि जमा करने को कहा गया है।
सबसे ज्यादा गार्डेनिया इंडिया लिमिटेड बिल्डर पर 62.13 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।


वहीं थ्री सी ग्रीन डेवलपर बिल्डर पर 7 लाख का जुर्माना लगाया गया है। अधिकारियों ने बताया है


कि 1 महीने के अंदर पैसा नहीं जमा करने वाले बिल्डरों के खिलाफ रिकवरी सर्टिफिकेट जारी किया
जाएगा।

यूपी रेरा में अभी तक 46 हजार से अधिक शिकायतें आ चुकी हैं, इनमें से करीब 80
प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण भी हो चुका है।


इन बिल्डरों पर लगाया गया है जुर्माना
-गार्डेनिया इंडिया लिमिटेड पर 62.13 लाख, एलिगेंट इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड पर 7.93 लाख, रूद्र


बिल्डवेल प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड पर 3.12 लाख, यूनिकबेरा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड पर 6.31
लाख, केबी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड पर 6.67 लाख, 3सी ग्रीन डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड पर 42.20


लाख, अंतरिक्ष इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड पर 6.98 लाख, अंतरिक्ष रीयलटेक प्राइवेट लिमिटेड पर
8.90 लाख, अनिल गुप्ता पर 9.2 लाख,

आइडिया बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड पर 6.80 लाख, गार्डेनिया
डेवलपर्स एम्स प्राइवेट लिमिटेड पर 7.57 लाख, लॉजिक इन्फ्राट्रक्च र प्राइवेट लिमिटेड पर 9.60


लाख, सनसिटी हाइटेक इंफ्रास्ट्रक्च र प्राइवेट लिमिटेड पर 47 हजार।