14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, । गांधी नगर मार्केट के रेडीमेड गारमेंटस कारोबारियों से कपड़े लेकर 14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले तीन जालसाजों को पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा गिरफ्तार किया है।

14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, । गांधी नगर मार्केट के रेडीमेड गारमेंटस कारोबारियों से कपड़े लेकर 14 करोड़
रुपये की धोखाधड़ी करने वाले तीन जालसाजों को पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा गिरफ्तार किया है। जालसाजों


ने वारदात को अंजाम देने के लिए दो फर्जी कंपनी खोली और कारोबारियों को पोस्ट डेटेड चेक देकर कपड़े लेकर
फरार हो गए।

बाद में उनका दिया चेक बाउंस कर गया। पुलिस इस मामले में दो आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार
कर चुकी है।


पुलिस अधिकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों की पहचान कृष्णागिरी तमिलनाडु निवासी रवि चेट्टी, टी वेंकेटश
और वेंकटरमन के रूप में हुई है। साल 2020 में अल्फा दो ग्रेटर नोएडा के रहने वाले मनोज कुमार ने आर्थिक


अपराध शाखा में धोखाधड़ी और ठगी की शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनका गांधीनगर रेडीमेड गारमेंटस
मार्केट में कपड़े का कारोबार है। सितंबर 2019 में कमीशन एजेंट रमन कुमार अपने साथ कामाची ट्रेडर्स के शिव


कुमार, हनुमान ट्रेडिंग कंपनी के साथिल कुमार, रवि चेट्टी, वेंकटेश और रामजी के साथ उसकी दुकान पर आए।

रमन ने आरोपितों को दक्षिण भारत का कारोबारी बताकर कपड़ा खरीदने की बात कही। उन्होंने रेडीमेड कपड़ों के


स्टॉक को उधार देने का अनुरोध किया और इसकी भुगतान डिलीवरी के 60 से 90 दिनों के भीतर करने की बात
कही। कारोबारी ने सौदा तय होने पर सामान को उनके बताए जगह पर पहुंचा दिया।


इसके एवज में कामाची ट्रेडर्स और जय हनुमान ट्रेडिंग एंड कंपनी ने पोस्ट डेटेड चेक दिया, लेकिन सभी चेक बाउंस
हो गए। उसके बाद से कंपनियों के कार्यालय बंद थे और आरोपितों का कोई सुराग नहीं मिला। छानबीन करने पर


पता चला कि आरोपितों ने मार्केट के 48 कारोबारियों से इसी तरह से करीब 14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।
कारोबारियों की शिकायत पर आर्थिक अपराध शाखा ने जांच शुरू की।


जांच के बाद पुलिस ने रमन मुर्गन और सुंदर राजन को साल 2020 में गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य आरोपित
फरार हो गए। जांच में पता चला कि वेंकटरमन पिछले 20-22 साल से गांधीनगर मार्केट में बतौर एजेंट काम


करता था। उसने आरोपित रवि चेट्टी, टी. वेंकटसन और शिवा को दक्षिण भारत का बड़ा व्यापारी बताया।


उन्होंने दो फर्म कामाची ट्रेडर्स और जय हनुमान ट्रेडिंग भी बनाई और कारोबारियों से क्रेडिट पर कपड़े लेकर बाजार
से गायब हो गए। निरीक्षक नवीन दहिया के नेतृत्व में टीम लगातार आरोपितों की तलाश कर रही थी। 22 अगस्त


को पुलिस को तीनों आरोपितों के कड़कड़डूमा इलाके में आने की जानकारी मिली। पुलिस ने दबिश देकर तीनों
आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपित तमिलनाडु के कृष्णा गिरी जिले में


फेरी पर कपड़े बेचते थे। उन्हें अपने निजी खर्चों के लिए पैसों की सख्त जरूरत थी। उन्होंने गांधी नगर मार्केट के


व्यापारियों को एक साथ ठगने की योजना बनाई। खुद को दक्षिण भारत के बड़े व्यापारी बताकर अपने परिचित
वेंकटरामन से संपर्क किया।