Ghaziabad के होटलों में पकड़े गए 16 लड़के-लड़कियां

गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी करते हुए बजरिया के होटलों में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है।

Ghaziabad के होटलों में पकड़े गए 16 लड़के-लड़कियां

Ghaziabad के होटलों में पकड़े गए 16 लड़के-लड़कियां

गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी करते हुए बजरिया के होटलों में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पांच होटलों में आठ युगल आपत्तिजनक अवस्था में मिले, जिसके बाद पुलिस ने होटलों को सील कर दिया है। पुलिस ने महिलाओं के साथ मिले आठ पुरुषों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि होटल के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी गई है। इसके अलावा होटलों के मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

एसीपी कोतवाली रितेष त्रिपाठी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बजरिया के होटलों में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। आला अधिकारियों को अवगत कराते हुए महिला पुलिसकर्मियों को साथ लेकर गुरुवार को बजरिया के होटलों में छापेमारी की गई। पांच होटलों में आठ युगल आपत्तिजनक हालात में मिले। पांचों होटलों से आठ महिलाओं और युवतियों को रेस्क्यू करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद भी बरामद हुई हैं।

एसीपी कोतवाली ने बताया कि छापेमारी के दौरान होटलों के काउंटर से भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। होटल मालिक रुपये लेकर देह व्यापार करा रहे थे। पकड़े गए कुछ आरोपी युवतियों को साथ लेकर आए थे, जबकि कुछ को होटल मालिक ने मुहैया कराया था। एसीपी ने बताया कि उक्त सभी होटलों को सीज कर दिया गया है। साथ ही होटलों का लाईसेंस निरस्त करने के लिए प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

पुलिस का कहना है कि कुछ होटलों को उनके मालिक चला रहे हैं, जबकि कुछ को मालिकों ने लीज पर दिया हुआ है। किसी भी परिस्थिति में होटल के अंदर देह व्यापार नहीं कराया जा सकता। ऐसे में होटल मालिक या होटल को लीज पर लेने वाले लोग इसके लिए जवाबदेह हैं। होटलों के मालिकों और संचालकों के बारे में पता लगाया जा रहा है। मुकदमे में उन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा। एसीपी कोतवाली के मुताबिक छापेमारी के बाद विजयानंद दूबे, फैसल, शिवम यादव, शाहनवा रमेश, आफताब अंसारी, अखिलेश कुमार और मृत्युंजल कुमार सैनी को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ के बाद बाकी पर भी सख्ती होगी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिन युवतियों और महिलाओं को होटलों से रेस्क्यू किया गया, उनमें से कुछ शादीशुदा थीं तो कुछ छात्राएं थीं। अपने साथ लड़कियां लेकर आने वाले युवकों को होटल मालिकों द्वारा घंटे के हिसाब से कमरा दिया जाता था। इसके अलावा होटल मालिक और संचालक कुछ लड़कियों को अपने यहां रखकर उनसे देह व्यापार करा रहे थे। पुलिस का कहना है कि बरामद महिलाओं और युवतियों से जानकारी ली जा रही है।

जिनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा होगा, उन्हें मुकदमें में पीड़ित बनाकर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Read this also:-दिल्ली के स्वरूप नगर में Sex racket का भंडाफोड़