21 अक्टूबर को महापंचायत को संबोधित करेंगे राकेश टिकैत
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे जीरो पॉइंट पर चल रहे धरने के 12 वे दिन भारतीय किसान यूनियन यूनियन के एनसीआर अध्यक्ष मटरू नागर ने बताया कल होने वाली महापंचायत
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे जीरो पॉइंट पर चल रहे धरने के 12 वे दिन भारतीय किसान यूनियन यूनियन के एनसीआर अध्यक्ष मटरू नागर ने बताया कल होने वाली महापंचायत को लेकर आज गांव आकूदपुर मोहियापुर दल्लूपुरा गुलावली अट्टा गुलपुर छटांगा जेवर दादूपुर लोकस्र निठारी मामूरा मोरना तुगलपुर वाजिदपुर आदि गांव में मीटिंग कर ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर कल ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर महापंचायत में पहुंचने का आग्रह किया
पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा 21 अक्टूबर को किसानों के मसीहा चौधरी राकेश टिकैत ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट के धरने पर महापंचायत को संबोधित करने पहुंच रहे हैं
किसानो की समस्याओं को लेकर तीनों प्राधिकरण एवं जिलाधिकारी बिजली विभाग मीटिंग कर समस्याओं से अवगत करा दिया था अगर सभी समस्याओं का कल समाधान नहीं हुआ
तो आगे महापंचायत जो निर्णय होगा उसकी जिम्मेदारी तीनों विकास प्राधिकरण जिलाधिकारी व शासन प्रशासन की होगी इस मौके पर धरने पर नगला हुकम सिंह नीमका रनहैरा खाजपुर जुनेदपुर महमूदपुर गुर्जर डेरीन नवादा मायँचा धधौला इलाहाबास चपरगढ सिलारपुर नोऐडा से किसान मौजूद रहे