29 रुपए किलो चावल बेचेगी मोदी सरकार

महंगाई से लोगों को राहत दिलाने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। सरकार अगले हफ्ते से खुदरा बाजार में 29 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर 'भारत राइसÓ ब्रांड के तहत चावल बेचेगी।

29 रुपए किलो चावल बेचेगी मोदी सरकार

महंगाई से लोगों को राहत दिलाने के लिए मोदी सरकार ने बड़ा
ऐलान किया है। सरकार अगले हफ्ते से खुदरा बाजार में 29 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर;भारत
राइसÓ ब्रांड के तहत चावल बेचेगी।

इसके अलावा व्यापारियों को निर्देश दिया गया है कि चावल के
स्टॉक का खुलासा किया जाए। केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा
कि विभिन्न किस्मों के चावल निर्यात पर प्रतिबंध के बावजूद पिछले एक साल में चावल की खुदरा और


थोक कीमतों में लगभग 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इससे पहले मोदी सरकार की तरफ से पहले ही
महंगाई को मात देने केलिए भारत आटाÓ की बिक्री 27.50 रुपये किलो और भारत दालÓ (चना) 60
रुपये किलो के हिसाब से की जा रही है।

सरकार की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि चावल के
निर्यात पर लगी पाबंदी को हटाने की अभी कोई योजना नहीं है। यह केवल अफवाह है कि चावल के
निर्यात पर लगी पाबंदी को हटाया जा रहा है। चोपड़ा ने कहा कि रिटेलर और होलसेल सेलर को और फूड
प्रोसेसिंग करने वालों को नए रेट का चावल के स्टॉक की जानकारी देने के लिए कहा गया है।