4 मौतों के बाद नोएडा प्राधिकरण ने शुरू की जांच
नोएडा में दीवार गिरने और चार लोगों की मौत के मामले में प्राधिकरण ने जांच शुरू कर दी है।
नोएडा, 21 सितंबर । नोएडा में दीवार गिरने और चार लोगों की मौत के मामले में
प्राधिकरण ने जांच शुरू कर दी है। बुधवार को प्राधिकरण के एसीईओ प्रवीन मिश्र ने सर्किल-2 के
पांच अधिकारियों से पूछताछ की। नोएडा दस सर्किल में बंटा है। जिस स्थान पर दीवार गिरी वह क्षेत्र
सर्किल-2 में आता है। जिनसे पूछताछ की गई उनमें सर्किल-2 के प्रभारी, डीजीएम, एपीई, जेई
सुपरवाइजर शामिल थे। प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने एसीईओ मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता
में एक जांच समिति गठित की है। इसमें एसीईओ प्रवीन मिश्रा और सीएपी इश्तियाक अहमद है।
जांच रिपोर्ट 15 दिन के अंदर देनी है। इस जांच में थर्ड पार्टी तकनीकी संस्था फॉरट्रेस इंफ्राकॅान
लिमिटेड इनका सहयोग करेगी। सूत्रों ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद जो भी दोषी होगा, उसके
खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। पहले दिन जांच में एसीईओ की ओर टेंडर संबंधित दस्तावेज
और जानकारी ली गई। जिसमें कंपनी का बैकग्राउंड, काम करने का तरीका और किन-किन
अधिकारियों की क्या जिम्मेदारी थी, इसके बारे में जानकारी ली गई। दो से तीन दिन में एसीईओ की
अध्यक्षता वाली ये टीम साइट विजिट करेगी। पुलिस अब तक एमडी कंस्ट्रक्शन के मालिक सुंदर
यादव को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस ने बताया कि उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की
जा रही है। इसके अलावा दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद सहित अन्य ठिकानों पर नोएडा पुलिस की
छापेमारी की है। बताया गया कि सुंदर यादव के परिजनों को हिरासत में लिया गया है। उनसे
पूछताछ की जा रही है। छापेमारी के लिए चार टीमें बनाई गई है। सर्विलांस की मदद ली जा रही है।
मंगलवार को नोएडा के सेक्टर-21 जलवायु विहार सोसाइटी की पेरीफेरल दीवार गिर गई थी। हादसे
में 4 लोगों की मौत हो गई है। ये सभी मजदूर बदायूं के रहने वाले थे। कांट्रेक्ट के अनुसार से
मजदूर यहां नई नाली बना रहे थे। इसके लिए सफाई का काम किया जा रहा था। इस दौरान करीब
100 मीटर लंबी दीवार गिर गई थी। यहां काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि था कि दीवार झुकी हुई
और कभी गिर सकती है। इस पर ठेकेदार कहा था ऐसा करो तुम अपना काम करो ,जो होगा हम
देख लेंगे। इसके अगले दिन ही दीवार गिर गई। 4 मजदूरों की मौत और नौ मजदूर घायल हो गए
थे।