त्योहार के दौरान बाजारों में बढ़े पुलिस बल : व्यापारी
नई दिल्ली, 21 सितंबर)। त्योहारों के मद्देनजर बुधवार को सदर बाजार से जुड़े व्यापारियों की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई।
नई दिल्ली, 21 सितंबर ( त्योहारों के मद्देनजर बुधवार को सदर बाजार से जुड़े व्यापारियों
की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई। थाना सदर में एसीपी सदर बाजार डिविजन प्रज्ञा आनंद
और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन ने मांग रखी
कि त्योहार के मद्देनजर ग्राहकों की सुरक्षा और सुरक्षित माहौल दिया जाना जरूरी है। इसके लिए
बाजार के अंदर अधिक पुलिस बल तैनात किए जाएं।
अक्सर देखा गया है कि त्योहार के मद्देनजर दलाल और जेब काटने वाले सक्रिय हो जाते हैं। अगर
पुलिस बल तैनात होंगे तो ऐसे लोग बाजार में आने से बचेंगे। इस दौरान फेडरेशन के चेयरमैन
परमजीत सिंह पम्मा और अध्यक्ष राकेश यादव ने पार्किंग का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सदर
बाजार के अंदर पार्किंग बड़ी समस्या है। यहां दुकानों के सामने पार्किंग बना दी गई है। आलम यह है
कि सड़क में पार्किंग के लिए आरक्षित किए गए क्षेत्र के बाहर भी वाहनों को पार्क किया जा रहा है,
जिससे लोगों को परेशानी होती है। इसलिए डबल लेन और अवैध पार्किंग बंद हों। सिर्फ आरक्षित और
लाइन के अंदर ही वाहनों को पार्क किया जाए। बैठक में पुलिस अधिकारियों ने उनकी समस्याओं का
समाधान करने और पुलिस बल बढ़ाने का भरोसा दिया। इस दौरान सतपाल सिंह मंगा, कमल कुमार,
राजेंद्र शर्मा और राज कुमार अरोड़ा आदि मौजूद रहे।