यूपी में "नो हेलमेट नो पेट्रोल" के बाद अब "नो हेलमेट नो अटेंडेंस"

उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़क सुरक्षा के मद्देनजर एक नई योजना का आगाज किया है जिसमें सभी सरकारी और निजी दफ्तरों में बिना हेलमेट आने वाले कर्मचारियों की अनुपस्थिति दर्ज की जाएगी. “नो हेलमेट, नो फ्यूल” के साथ-साथ “नो हेलमेट, नो एंट्री-नो अटेंडेंस” भी यूपी में लागू हो गया है.

यूपी में "नो हेलमेट नो पेट्रोल" के बाद अब "नो हेलमेट नो अटेंडेंस"

यूपी में "नो हेलमेट नो पेट्रोल" के बाद अब "नो हेलमेट नो अटेंडेंस

उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़क सुरक्षा के मद्देनजर एक नई योजना का आगाज किया है जिसमें सभी सरकारी और निजी दफ्तरों में बिना हेलमेट आने वाले कर्मचारियों की अनुपस्थिति दर्ज की जाएगी. “नो हेलमेट, नो फ्यूल” के साथ-साथ “नो हेलमेट, नो एंट्री-नो अटेंडेंस” भी यूपी में लागू हो गया है.

मुख्य सचिव ने निर्देश जारी किया है कि जो सरकारी कर्मचारी बिना हेलमेट या सीट बेल्ट लगाए दिखेगा, उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा. इसी तरह जो छात्र हेलमेट नहीं लगाएंगे, उन्हें स्कूल में इंट्री नहीं मिलेगी.