जिला पंचायत की 5 दुकानों को कराया खाली

बुलंदशहर में जिला पंचायत की दुकानों पर अवैध कब्जे के मामले में कार्रवाई की है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी के निर्देश पर अभियान शुरू किया गया है। पहले दिन करोड़ों रुपए की कीमत की 5 दुकानें खाली कराई गईं।

जिला पंचायत की 5 दुकानों को कराया खाली

जिला पंचायत की 5 दुकानों को कराया खाली

बुलंदशहर में जिला पंचायत की दुकानों पर अवैध कब्जे के मामले में कार्रवाई की है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी के निर्देश पर अभियान शुरू किया गया है। पहले दिन करोड़ों रुपए की कीमत की 5 दुकानें खाली कराई गईं।ये दुकानें बुलंदशहर सदर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख के कब्जे में थीं। उन्होंने 1990 से इन दुकानों पर कब्जा कर रखा था।

उनके पास न तो आवंटन का कोई दस्तावेज था और न ही उन्होंने कभी किराया जमा किया।जांच में सामने आया कि आवंटी जिला पंचायत में 200 से 2000 रुपए तक का किराया जमा करते थे। लेकिन वे किराएदारों से 10,000 से 20,000 रुपए तक वसूल रहे थे। इस तरह वे सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग कर करोड़पति बन गए।पिछले 35 सालों में कोई भी अधिकारी इन दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।

जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने कहा कि अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में ऐसी सैकड़ों दुकानों को कब्जा मुक्त कराने का अभियान जारी रहेगा।