बुलंदशहर :इनामी बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला 6 पुलिस कर्मी चोटिल

सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव चिट्टा मुकीमपुर में रविवार को उस वक्त बवाल मच गया, जब पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर फकरुद्दीन को पकड़ने की कोशिश की।

बुलंदशहर :इनामी बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला  6 पुलिस कर्मी चोटिल

आज का मुददा बुलंदशहर (त्रिलोक चन्द) 

सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव चिट्टा मुकीमपुर में रविवार को उस वक्त बवाल मच गया, जब पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर फकरुद्दीन को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया और फायरिंग भी की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की।जवाबी फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। फिलहाल, पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया।

सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव चिरचिटा में एक 20 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर भीड़ ने धावा बोल दिया। इतना ही नहीं, भीड़ ने इनामी बदमाश को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की। हालांकि, पुलिस इनामी को गिरफ्तार कर साथ ले जाने में कामयाब रही।

आरोपी पर 10 मुकदमे दर्ज 


शिकारपुर क्षेत्र के गांव नगला मेवाती की है। इस गांव के रहने वाले फखरुद्दीन पर कौशांबी, प्रयागराज और बुलन्दशहर के सलेमपुर थाने में करीब 10 मुकदमे दर्ज हैं। इतना ही नहीं, फखरुद्दीन पर तो 20 हजार रुपये का इनाम भी है। राज्य पुलिस पिछले काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से फखरुद्दीन के ठिकाने की सूचना मिली। इसके बाद सलेमपुर पुलिस शिकारपुर थाना क्षेत्र के गांव नगला मेवाती में फखरुद्दीन को पकड़ने के लिए पहुंची। पुलिस ने फखरुद्दीन उर्फ नेता को हिरासत में भी ले लिया।

लेकिन जैसे ही पुलिस ने फखरुद्दीन को जीप में बैठाया, गांव वालों ने पुलिस पर धावा बोल दिया। भीड़ ने आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस पर फायरिंग तक शुरू कर दी। खबर है कि इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई है। हालांकि, ग्रामीणों की यह कोशिश नाकाम रही और वह लोग आरोपी को पुलिस की गिरफ्त से नहीं छुड़वा पाए। बड़ी ही मुश्किल से पुलिस वांछित अपराधी को लेकर थाने पहुंची। फिलहाल गांव में पुलिस कैंप लगाए हुए है और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है।

ग्रामीणों का आरोप


इस मामले में नगला मेवाती निवासी जीशान नाम के शख्स की टांग में भी गोली लगी है। पुलिस के मुताबिक, ग्रामीणों ने जो फायरिंग पुलिस पर की थी, हो सकता है वही गोली जीशान को लगी हो। वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने गांव में कई घरों में तोड़फोड़ की। साथ ही, कई बेगुनाह युवकों को पुलिस ने पकड़ा हुआ है, ग्रामीण जीशान को लगी गोली का आरोप भी पुलिस पर ही लगा रहे हैं।

भीड़ के खिलाफ पुलिस का एक्शन


एसपी रोहित मिश्रा ने बताया कि पुलिस पर हमला करने वाली भीड़ पर FIR दर्ज की जा रही है। पुलिस हुड़दंगियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगी, ताकि ऐसा दोबारा न हो। उन्होंने आगे बताया कि फखरुद्दीन पर कौशाम्बी में 6, बुलंदशहर में 2, प्रयागराज में 2 मुकदमे दर्ज हैं। नेता उर्फ फखरुद्दीन पर लूट, डकैती और हत्या की कोशिश समेत कई गंभीर धाराओं में FIR दर्ज हैं।