त्योहारों के मद्दे नजर अलर्ट हुई बुलंदशहर पुलिस

बुलंदशहर : बुलंदशहर पुलिस कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने अपराधियों पर पुलिस कहर बनकर टूटेगी। जनता को सुरक्षा - का एहसास यथार्थ तौर पर होगा।

त्योहारों के मद्दे नजर अलर्ट हुई बुलंदशहर पुलिस

त्योहारों के मद्दे नजर अलर्ट हुई बुलंदशहर पुलिस अपराधियों पर पुलिस की पेनी नजर

बुलंदशहर : बुलंदशहर पुलिस कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने ■ अपराधियों पर पुलिस कहर बनकर टूटेगी। जनता को सुरक्षा - का एहसास यथार्थ तौर पर होगा। बुलंदशहर देहात कोतवाली प्रभारी ने वार्ता के दौरान कहा की पुलिस की टीम सिविल ड्रेस, फैंटम, पीआरबी , सहित पैनी नजर बनाए हुए हैं कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कही इस दौरान कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अधिकतर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं  जिन पर पुलिस अपनी नजर जमाएं हुए हैं ।

बाजार में आने वाली महिलाओं ,बच्चियों स्कूली छात्रा छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि महिला व पुरूष पुलिस कर्मी भी सिविल ड्रेस में कार्यरत हैं उन्होंने कहा की आगामी पर्व अहोई अष्टमी धनतेरस दीपावली गोवर्धन पूजा भैया दूज के दृष्टिगत कार्ययोजना तैयार कर लीं गई है ,क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखी जाएगी उन्होंने स्पष्ट किया कि अनुशासन के बिंदु पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने सभी हलका प्रभारियों व बीट कांस्टेबलों को क्षेत्र में निरंतर गश्त करते रहने के लिए कहा साथ ही कहा क्षेत्र में शांति के साथ भाईचारे के साथ त्यौहार को मनाए, माहौल बिगाड़ने वाले पर होगी कड़ी कार्रवाई

अपराधियों पर है पुलिस की कड़ी नजर, त्योहार के मद्दे नजर चप्पे छपे पर अलर्ट रहेगी पुलिस,