शराब की बोतल पर पांच रुपये अधिक वसूलने वाले सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा

नोएडा।आबकारी विभाग का प्रिंट रेट से अधिक दाम पर शराब की बिक्री करने वाले सेल्समैन के खिलाफ अभियान निरंतर जारी है।

शराब की बोतल पर पांच रुपये अधिक वसूलने वाले सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा

शराब की बोतल पर पांच रुपये अधिक वसूलने वाले सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा

नोएडा।आबकारी विभाग का प्रिंट रेट से अधिक दाम पर शराब की बिक्री करने वाले सेल्समैन के खिलाफ अभियान निरंतर जारी है। विभाग की ओर से शराब की बोतल पर पांच रुपये अधिक वसूलने वाले एक और सेल्समैन के खिलाफ सूरजपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। आबकारी निरीक्षक चंद्रशेखर ने बताया कि गुरुवार की रात टीम के साथ गोपनीय तरीके से शराब की दुकानों पर प्रिंट रेट से अधिक दाम पर शराब बिक्री की जांच की गई।

सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित साकीपुर में एक ठेके पर एक ग्राहक को शराब की बोतल खरीदने के लिए भेजा गया। इस दौरान सेल्समैन नवनीत ने शराब की बोतल पर पांच रुपये अधिक वसूले। विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सेल्समैन को रंगे हाथ पकड़ लिया। सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

कोतवाली पुलिस द्वारा मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।