शांतिपूर्वक भाईचारे के साथ मनाएं आगामी पर्व : SDM प्रियंका गोयल

अनूपशहर में सोमवार को कोतवाली परिसर व थाना आहार में नवरात्रि व श्री रामलीला महोत्सव को लेकर एसडीएम प्रियंका गोयल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन

शांतिपूर्वक भाईचारे के साथ मनाएं आगामी पर्व : SDM  प्रियंका गोयल

शांतिपूर्वक भाईचारे के साथ मनाएं आगामी पर्व : SDM  प्रियंका गोयल

बुलंदशहर/अनूपशहर में  सोमवार को कोतवाली परिसर व थाना आहार में नवरात्रि व श्री रामलीला महोत्सव को लेकर एसडीएम प्रियंका गोयल  की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें रामलीला महोत्सव पर होने वाली व्यवस्थाओं पर श्रीरामलीला कमेटी के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान एसडीएम प्रियंका गोयल ने कहा कि श्री रामलीला महोत्सव व नवरात्र पर्व को शांतिपूर्वक और भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि सभी पर्वों को मिल जुलकर आपसी सौहार्द के  साथ मनायें। उन्हें अगर किसी किस्म की दिक्कत है तो प्रशासन के संज्ञान में लायें ताकि उसका निराकरण कराया जा सके।

श्रीरामलीला में देखरेख के लिये कमेटी अपने- अपने वालंटियर्स जरूर तैनात करके रखें ताकि वे व्यवस्था स्वयं देख सकें और अगर कहीं प्रशासन की आवश्यकता है तो अधिकारियों को बतायें। प्रशासन अराजकतत्वों से पूरी सख्ती के साथ निपटने में  सक्षम है। क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी व  थाना प्रभारी रजनीश त्यागी ने रामलीला कमेटी को सुरक्षा का पूर्ण रूप से भरोसा दिलाया है।

इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर सलाहुद्दीन चौकी प्रभारी विजय कुमार बिजली विभाग से एसडीओ कपिल भारद्वाज नगर पालिका से अधिशासी अधिकारी और रामलीला कमेटी के सभी लोग  मौजूद रहे ।