बैंक और डाकघर में चोरी करने वाले दो लूटेरों की पुलिस से मुठभेड़

बुलंदशहर में बैंक, डाकघर और होटलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों के साथ डिबाई पुलिस की मुठभेड़ हुई है, जिसमें दोनों घायल हो गए हैं।

बैंक और डाकघर में चोरी करने वाले दो लूटेरों की पुलिस से मुठभेड़

अमन त्यागी (बुलंदशहर)


बुलंदशहर में बैंक, डाकघर और होटलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों के साथ डिबाई पुलिस की मुठभेड़ हुई है, जिसमें दोनों घायल हो गए हैं। यह घटना देर रात बेलोन-त्रिलोकपुर तिराहे पर हुई, जहां पुलिस ने इन लुटेरों को घेर लिया।
मध्यप्रदेश के निवासी विक्की और प्रिंस नामक ये बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि ये दोनों आरोपी हाल ही में डिबाई के डाकघर से 7 लाख रुपए की चोरी और नरौरा में स्थित स्टेट बैंक की मिनी शाखा से 3 लाख रुपए का बैग लूटने में शामिल थे। एसएसपी श्लोक कुमार ने जानकारी दी कि इन लुटेरों के पास से 48 हजार रुपये, दो अवैध तमंचे, चार खोखे और एक जीवित कारतूस भी बरामद किया गया है।


दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी


यह गैंग मध्यप्रदेश का है और इसमें कुल 9 सदस्य शामिल हैं, जो उपभोक्ता बनकर विभिन्न वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस के अनुसार, दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अब इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।