Crime news गाजियाबाद के लोनी में घर के भीतर मां-बेटे की हत्या

गाजियाबाद के लोनी में घर के भीतर मां-बेटे की हत्या, दोनों को चाकू से गोदा गया, परिवार के सदस्यों पर ही मर्डर का शक

Crime news गाजियाबाद के लोनी में घर के भीतर मां-बेटे की हत्या

Sahibabad लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के गुलाब वाटिका में मंगलवार रात मां-बेटे की घर में हत्या कर दी गई। परिस्थितिजन्य साक्ष्य के अनुसार दोनों को चाकू से गोदा गया है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया है। उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छानबीन कर रही है। परिवार के सदस्यों पर ही हत्या का शक है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, 65 वर्षीय यशोदा देवी परिवार के साथ गुलाब वाटिका में रहती थीं। उनका तीन मंजिला मकान है। मंगलवार रात भूतल पर उनका बेटा आकाश सोया था। प्रथम तल पर यशोदा देवी 35 वर्षीय बेटे बिजेंद्र के साथ सोई थीं। द्वितीय तल पर बेटा धर्मेंद्र अपनी पत्नी व बच्चों के साथ सोया था। बुधवार सुबह आकाश ने प्रथम तल पर जाकर देखा तो यशोदा व बिजेंद्र का शव खून से लथपथ पड़ा था। उसने चीखना-चिल्लाना शुरू किया।

इस पर परिवार के अन्य सदस्य व पड़ोसी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं चला है।

ये भी पढ़े:Lok Sabha election 2024 :बहराइच पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ