Bihar:- 3 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पुल गिरा

बिहार में 11 दिन में पांचवा पुल गिरा, 3 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पुल था, लापरवाही छिपाने हेतु टूटे हुए हिस्से को काले रंग के प्लास्टिक से ढका

Bihar:- 3 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पुल गिरा

बिहार में पिछले 11 दिन में पांचवा पुल ढहने की सूचना हैं।


बिहार के मधेपुर प्रखंड की महपतिया मेन रोड पर यह पुल निर्माणाधीन था। मधुबनी का ये पुल तकरीबन तीन करोड़ की लागत से बन रहा था, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं।पुल निर्माण से जुडे जवाबदार अधिकारी बता रहे हैं कि गार्टर के लिए सटरिंग लगाई गई थी, लेकिन अचानक बारिश के कारण भुतही बालन नदी का जलस्तर बढ़ गया।पानी का लेवल बढ़ने के कारण पुल का हिस्सा नदी में समा गया।

सूत्रों के अनुसार यह पुल 24 जून को ही ढह गया था।बताया जा रहा है कि इस निर्माणाधीन पुल की लंबाई 77 मीटर है।प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय लोगों का प्रशासन पर आरोप है कि उसने इस लापरवाही को छिपाने के लिए टूटे हुए हिस्से को काले रंग के प्लास्टिक से ढक दिया है, इस घटना को छिपाने के बावजूद आज यह जानकारी सार्वजानिक हो गई है।

पुल का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जा रहा था।