जारी अलर्ट के बीच भारी पुलिस बल ने दिन भर फ्लेग मार्च किया।
नगीना:हल्द्वानी में हुई हिंसा बवाल व शुक्रवार की नमाज़ को लेकर जिले में जारी अलर्ट के दृष्टिगत नगर में सुबह के समय एसडीएम अवनीश कुमार वसीओ देश दीपक तथा थाना प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में नगर के विभिन्न गली मुहल्लों में फ्लैग मार्च निकाला गया
नगीना:हल्द्वानी में हुई हिंसा बवाल व शुक्रवार की नमाज़ को लेकर जिले में जारी अलर्ट के दृष्टिगत नगर में सुबह के समय एसडीएम अवनीश कुमार वसीओ देश दीपक तथा थाना प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में नगर के विभिन्न गली मुहल्लों में फ्लैग मार्च निकाला गया
जबकि जुमे की नमाज़ के मद्देनजर दोपहर को एसपी देहात राम अर्ज के नेतृत्व में सीओ देश दीपक व नगीना पुलिस बल ने फिर फ्लैग मार्च निकाला।
यह फ्लैग मार्च चित्तौड़गढ़ चौकी से होता हुआ नगीना पार्क,अकबराबाद चौक,मुहल्ला नूरसराय,मुहल्ला लाल सराय व पुलिस चौकी से होते हुए बाज़ार लुहारी सराय,बाज़ार मझलेटा,बड़े मंदिर,सुनेहरी मस्जिद,सर्राफा बाजार होते हुये थाना परिसर पहुँचा।पुलिस बल के साथ किये जाने वाले फ्लैग मार्च से अपराध नियंत्रण शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से मुख्य मार्गों पर पैदल गस्त किया।इस मौके पर एसपी देहात राम अर्ज ने हल्द्वानी में हुई बबाल व आगामी पर्वो आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।