Delhi Meerut Expressway पर भीषण हादसा
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भीषण गर्मी के बीच सड़क हादसों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। गाजियाबाद कमिश्नरेट में 24 घंटों के दौरान अलग-अलग जगह पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई
Delhi Meerut Expressway पर भीषण हादसा
Ghaziabad UP के गाजियाबाद में भीषण गर्मी के बीच सड़क हादसों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। गाजियाबाद कमिश्नरेट में 24 घंटों के दौरान अलग-अलग जगह पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में भी एक ही हालत चिंताजनक बनी हुई है। क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में दो, नगर कोतवाली और वेव सिटी में एक-एक हादसा हुआ। क्रॉसिंग रिपब्लिक में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हादसा काफी गंभीर रहा है। एडीसीपी यातायात वीरेंद्र कुमार ने बताया कि घायलों को उपचार चल रहा है। मृतकों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सोमवार रात करीब साढ़े 12 बजे तेज रफ्तार एक ट्रक खराब खड़े ट्रक से टकरा गया।
आलू से भरा ट्रक मेरठ से गाजीपुर मंडी जा रहा था। क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में उसका टायर फट गया। चालक ने उसे साइड में लगा लिया। इसी बीच पीछे से आया दूसरा ट्रक उससे पीछे से जा टकराया। ऐसे में आलू से भरा ट्रक पलट गया। आलू के कट्टों के ऊपर नौ लोग सवार थे, जो हादसे में घायल हो गए। इन सभी को एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटनास्थल से मेरठ के खरखौदा निवासी फजर (28) और फिरोज को मेरठ मेडिकल रेफर कर दिया गया है, जहां फिरोज की मौत हो गई और फजर की हालत गंभीर बनी हुई है। इनके अलावा घायल गुलबहार (22), फुरकान (50), सोएब (20) और रिंकू (22) को जीटीबी अस्पताल दिल्ली रेफर किया गया है। परवेज, मुरसलिन, राकेश का एमएमजी में उपचार चल रहा है।
इसके अलावा क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में डूंडाहेड़ा के पास बुधवार सुबह करीब आठ बजे साइकल सवार को गलत दिशा में आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में साइकल सवार की मौत हो गई। एडीसीपी का कहना है कि मौके पर टीम ने पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि साइकल सवार की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी उम्र करीब 37 साल लग रही है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
गाजियाबाद की सड़कों पर कहर
नगर कोतवाली क्षेत्र में लाल कुआं से चौधरी मोड़ की ओर जाने वाले रोड पर बुधवार सुबह टूटी हुई सड़क पर बाइक सवार फरहान (20) का संतुलन बिगड़ गया, जिस कारण वह फिसलकर गिर गए। इसी दौरान साइड में चल रहे ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि फरहान उन्नाव के सुरसैनी बांगरमऊ के रहने वाले थे। दुर्घटना की सूचना के बाद से परिवार में हड़कंप मच गया। वहीं, वेव सिटी क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर केमिकल से भरा ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसा बुधवार सुबह करीब आठ बजे गांव इनायतपुर के पास हुआ। ट्रक पंजाब से दादरी की ओर जा रहा था। एडीसीपी ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
हाइड्रा की मदद से ट्रक को सीधा करवाया गया। कुछ देर के लिए ट्रैफिक बाधित हुआ था, जिसे जल्द ही सामान्य करवा दिया गया था।
Read this also : Delhi Meerut Expressway पर भीषण हादसा, एक की मौत, गाजियाबाद की सड़कों पर कहर