किसान की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव खादमोहन नगर में खेत पर गए किसान की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। किसान की मौत की सूचना पर गुसाए परिजनों ने विद्युत विभाग अधिकारी व कर्मचारियों पर लापरवाही

किसान की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

किसान की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत 

स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव खादमोहन नगर में खेत पर गए किसान की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। किसान की मौत की सूचना पर गुसाए परिजनों ने विद्युत विभाग अधिकारी व कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बिजली घर पर शव रखकर हंगामा काटा। मृतक के पुत्र का आरोप है कि बिल का बकाया भुगतान जमा कर दिया गया था इसके बावजूद कर्मचारियों ने कनेक्शन काट दिया। कनेक्शन काटने के बाद तार खुला छोड़ दिया गया। मौके से गुजर रहे किसान का हाथ विद्युत पोल से टकरा गया। पोल में उतरे करंट से किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।


तहरीर के आधार पर विद्युत विभाग के जेई सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज


कोतवाली पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर जेई समेत तीन कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया है। 
जानकारी के अनुसार गांव खड़ मोहन नगर निवासी पंकज ने बताया कि ट्यूबवेल का बकाया भुगतान जमा कर दिया गया था। इसके बावजूद विद्युत विभाग कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। जहां कर्मचारियों ने ओमपाल सिंह को फोन कर कनेक्शन काटने की जानकारी दी। कर्मचारियों ने कनेक्शन काट दिया और तार अपने साथ ले गए। तार का एक हिस्सा खंभे से लटकता हुआ झूलने लगा।

इसके बाद ओमपाल सिंह बिजली घर पहुंचे और कनेक्शन जुड़वाने की मांग की। बताया कि अधिकारियों ने कुछ ही देर में कनेक्शन जोड़ने का वादा करते हुए उन्हें वापस भेज दिया। कनेक्शन नहीं जुड़ने के चलते तार पोल से टकरा रहा था इस बीच किसान का हाथ पोल से टच हो गया। पल में उतरे करंट से झुलसे किसान की मौके पर मौत हो गई।


सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।