स्याना नहर में डूबा युवक

स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव रानापुर में एक युवक नहर में डूब गया। युवक के नहर में डूबने की सूचना पर हड़कंप मच गया।

स्याना  नहर में डूबा युवक

स्याना  नहर में डूबा युवक, तलाश में जुटे गोताखोर

स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव रानापुर में एक युवक नहर में डूब गया। युवक के नहर में डूबने की सूचना पर हड़कंप मच गया। भारी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस थाने कोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुट गई। जानकारी के अनुसार गांव रानापुर निवासी सुनील पुत्र मोतीराम लगभग 48 वर्ष संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में डूब गया। जानकारी के अनुसार सुनील पुत्र मोतीराम गांव में अकेला रहता था। ग्रामीणों के अनुसार वह किसी कार्य के चलते नहर किनारे पर बैठा हुआ था। जहां सुनील संदिग्ध परिस्थितियों में डूब गया ‌


स्थानीय गोताखोरों की मदद से की जा रही युवक की तलाश


सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी हुई है। भारी भीड़मों के पर एकत्रित हो गई है। युवक की डूबने की सूचना पर ग्रामीण मौके की ओर दौड़ लिए। अगर सूचना पाकर मौका पर पहुंचे को वाले प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि युवक की तलाश के लिए गोताखोर बुलाए जा रहे हैं।


गांव में अकेला रहता था युवक


ग्रामीणों ने बताया कि नहर में डूबने वाला युवक गांव में अकेला रहता था। युवक के माता-पिता की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। नहर में डूबे युवक के रिश्तेदारों का पता लगाया जा रहा है।