Government hospitalमें 2 बच्चों की मृत्यु के मामले में डॉक्टर और दो नर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आज का मुददा बुलंदशहर, सरकारी अस्पताल में 2 बच्चों की मृत्यु के मामले में डॉक्टर और दो नर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।

Government hospitalमें 2 बच्चों की मृत्यु के मामले में डॉक्टर और दो नर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आज का मुददा बुलंदशहर, सरकारी अस्पताल में 2 बच्चों की मृत्यु के मामले में डॉक्टर और दो नर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है। 

मई 2023 में गर्भवती को 2 बच्चे पैदा हुए थे  जिन्हें सरकारी अस्पताल की नर्सरी में रखा गया था। 7-8 दिन बच्चे ठीक थे लेकिन डॉ योगेंद्र और स्टाफ नर्स एकता व भावना ने 5 हजार रुपये की मांग की थी कि अब आपके बच्चे बिल्कुल ठीक हैं तो दावत के लिए पैसे दे दो, लेकिन पीड़ित गरीब व्यक्ति पैसे नही दे सका तो उसी रात को डॉ योगेंद्र और उसके स्टाफ ने बच्चों को पूरी रात जानबूझकर नही देखा और एवं अन्य बच्चों की देखरेख करते रहे सारी घटना CCTV में कैद हो गयी। वहीँ पीड़ित का आरोप है कि सुबह भी स्टाफ ने नही देखा,

सुबह आने वाले स्टाफ ने जब बच्चों को देखा तो दोनों बच्चे मृत मिले। उस वक़्त पीड़ित परिवार की किसी ने नही सुनी उसके बाद प्रार्थी ने न्यायालय में गुहार लगाई, प्रार्थी के वकील पवन कुमार निम एडवोकेट और कपिल गौतम प्रेम एडवोकेट ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए मुकदमे की पैरवी की। CJM बुलन्दशहर ने CO, CMO को जांच सौंपी, जांच में पाया गया कि रात का सारा स्टाफ दोषी है और अनुशासनात्मक कार्यवाही की रिपोर्ट दी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कोतवाली नगर प्रभारी को FIR करने के आदेश दिए

, जिसमें डॉ योगेंद्र और स्टाफ नर्स एकता व भावना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।