भू-माफिया गणेश यादव को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

झूंसी पुलिस ने प्रदेश स्तरीय चिन्हित भू-माफिया हिस्ट्रीशीटर गणेश यादव को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। गणेश यादव के खिलाफ झूंसी और सराय इनायत थाने में 11 मुकदमे दर्ज है।

भू-माफिया गणेश यादव को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

भू-माफिया गणेश यादव को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

प्रयागराज,झूंसी। झूंसी पुलिस ने प्रदेश स्तरीय चिन्हित भू-माफिया हिस्ट्रीशीटर गणेश यादव को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। गणेश यादव के खिलाफ झूंसी और सराय इनायत थाने में 11 मुकदमे दर्ज है। 4 माह में पूर्व झूंसी में फायरिंग के मामले में भी गणेश यादव के साथ कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

 पुलिस आयुक्त जनपद प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त नगर व सहायक पुलिस आयुक्त झूंसी के कुशल पर्यवेक्षण में व  थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में उ.नि. कपिल कुमार मय पुलिस टीम द्वारा झूंसी  थाना  के मु.अ.सं.- 517/2023 धारा 147/148/149/307/386/323/504/506/397/34  भादसं व 7 CLA ACT. से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त प्रदेश स्तरीय चिन्हित भू-माफिया व थाना स्थानीय का हिस्ट्रीशीटर गणेश यादव पुत्र स्व. लाल जी यादव निवासी हवेलिया थाना झूंसी को शनिवार को 3 बजे मल्लू की चाय के दुकान के बगल के रास्ते में ग हवेलिया झूंसी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।  


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 कपिल कुमार, चौकी प्रभारी छतनाग, उ0नि0 संतोष कुमार सिंह, चौकी प्रभारी चमनगंज,उ0नि0 विपिन कुमार यादव, उ0नि0 मुकेश कुमार पाल, हे0का0 अशोक कुमार यादव, हे0का0 ज्ञानेन्द्र सिंह, का0 अभिषेक सिंह, का0 पंकज कुमार चौधरी मौजूद रहे।