देर रात एसडीएम ने किया रैन-बसेरों का निरीक्षण

स्याना में बीती देर रात एसडीएम गजेंद्र सिंह ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे सो रहे साधू को भोजन कराने के बाद रैन बसेरे में विश्राम कराया।

देर रात एसडीएम ने किया रैन-बसेरों का निरीक्षण

देर रात एसडीएम ने किया रैन-बसेरों का निरीक्षण

स्याना में बीती देर रात एसडीएम गजेंद्र सिंह ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे सो रहे साधू को भोजन कराने के बाद रैन बसेरे में विश्राम कराया। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि सर्द रात में किसी को भी खुले आसमान में सोने नहीं दिया जाएगा। स्याना तहसील क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। रैन बसेरों में हीटर व गर्म कपड़ों की व्यवस्था है। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि तहसीलदार व नायब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम भी निरीक्षण के लिए लगाई गई है। 


एसडीएम द्वारा साधू को भोजन कराने के बाद क्षेत्र में हो रही प्रशंसा

स्याना में खुले आसमान के नीचे सो रहे साधू को भोजन कराने के बाद विश्राम कराने के लिए अपने वाहन से रैन बसेरे तक ले जाया गया। क्षेत्र वासियों ने एसडीएम की प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्य की सराहना की। एसडीएम का मानवीय चेहरा सामने आने के बाद क्षेत्र वासियों ने बताया कि देर रात में घूम कर आमजन के हित के लिए अधिकारी काम कर रहे हैं। 

रेन बसेरों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त: बोले एसडीएम

एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि रेन बसेरों में सफाई व्यवस्था उचित है। सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। लगातार टीमें निरीक्षण कर रही हैं। किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हर रैन बसेरे में केयरटेकरों की ड्यूटी लगाई जा रही है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति दर्द भरी रातों में खुले आसमान के नीचे रात न बिताए। सुविधा के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है।