Udaipur में ट्रांसपोर्ट व्यवसाई पर आयकर विभाग का छापा
राजस्थान के उदयपुर में आयकर विभाग की टीम ने एक बड़ेट्रांसपोर्ट व्यवसायी के यहां छापेमारी की।
उदयपुर में ट्रांसपोर्ट व्यवसाई पर आयकर विभाग का छापा 50 किलो सोना और पांच करोड़ की नगदी बरामद
राजस्थान के उदयपुर में आयकर विभाग की टीम ने एक बड़ेट्रांसपोर्ट व्यवसायी के यहां छापेमारी की। तीन दिनों तक चली इस कार्रवाई में गोल्डन ट्रांसपोर्ट एंडलॉजिस्टिक्स के मालिक टीकम सिंह राव और उनके सहयोगियों के ठिकानों से 50 किलो सोना और
करीब 5 करोड़ रुपये की नगदी बरामद की गई है।आयकर विभाग की टीम ने गोल्डन ट्रांसपोर्ट के कई कार्यालयों और अन्य संपत्तियों पर कार्रवाई की।उदयपुर के विभिन्न हिस्सों में कुल 19 स्थानों पर और प्रदेश में 23 ठिकानों पर छापेमारी की गई।
आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई टैक्स चोरी और अवैध संपत्ति के मामलोंमें की गई है। टीकम सिंह राव और उनके स्टाफ के घरों पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जहांभारी मात्रा में संपत्ति और संदिग्ध धनराशि की जानकारी मिलीअधिकारियों का कहना है कि यहछापेमारी जांच के पहले चरण का हिस्सा है और आगे भी कार्रवाई की जा सकती है।
आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार, ट्रांसपोर्ट व्यापारी के यहां अवैध माल परिवहन कीशिकायत मिलने पर 28 नवंबर को आयकर विभाग की टीम ने राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र केविभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। यह पूरी कार्रवाई आयकर विभाग के प्रधान निदेशक अवधेश कुमारके निर्देशन में 28 नवंबर की सुबह से शुरू हुई।
इस कार्रवाई में विभाग ने सोने और नकदी को जब्त कर लिया है और उनका मूल्यांकन किया जारहा है। विभाग अब सोने की खरीदारी के वैध दस्तावेजों और इनके खरीदने के लिए घोषित आय कीभी जांच करेगा। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को आयकर विभाग ने उदयपुर की गोल्डन ट्रांसपोर्ट एंडलॉजिस्टिक कंपनी के खिलाफ एक साथ पांच अलग-अलग शहरों में छापे मारे थे।
विभाग की कार्रवाईके दौरान कुछ स्थानों पर र ताले लगे मिले थे। उन स्थानों पर सील चस्पा की गई है।