जहांगीराबाद पुलिस ने फर्जी IPS को किया गिरफ्तार

जहाँगीराबाद। नगर कोतवाली पुलिस ने खुद को एसएसपी बुलन्दशहर बताकर जहाँगीराबाद निवासी एक युवक को धमकी देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जहांगीराबाद पुलिस ने फर्जी IPS को किया गिरफ्तार

जहांगीराबाद पुलिस ने फर्जी IPS को किया गिरफ्तार 

जहाँगीराबाद। नगर कोतवाली पुलिस ने खुद को एसएसपी बुलन्दशहर बताकर जहाँगीराबाद निवासी एक युवक को धमकी देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास यूपी पुलिस के दरोगा और परिवहन विभाग के अधिकारी का फर्जी आईडी कार्ड और एक चोरी की बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।


    जानकारी के मुताबिक जहाँगीराबाद के कायस्थवाड़ा निवासी शादान पुत्र शकील ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसके पिता दिल्ली में एक प्रोपर्टी डीलर के यहां सुपरवाइजर का काम करते थे। जहाँ मुस्तफाबाद निवासी दानिश व रहीस ने प्रोपर्टी में इन्वेस्टमेंट किया था। तभी से लेनदेन के विवाद में दानिश व रहीस उसके पिता शकील को परेशान कर रहे थे। तहरीर में शादान ने बताया है कि बीती 16 सितम्बर को एक अज्ञात व्यक्ति खुद को एसएसपी बुलन्दशहर बताते हुए दानिश और रहीस के रुपये वापस करने का दबाव बनाते हुए धमकी दी। आरोपी ने उसे घर से उठवाने की तक की धमकी दे डाली। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने दानिश व रहीस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उस फर्जी एसएसपी की तलाश शुरू कर दी थी। 


     मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीओ गिरिजाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि फर्जी एसएसपी बनकर फ़ोन करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चाँदौक दोराहे के निकट धर दबोचा। आरोपी की शिनाख्त शफीक पुत्र बशीर अहमद निवासी अंसारियान कस्बा जहांगीरपुर थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है।

सीओ अनूपशहर ने बताया कि आरोपी पहले भी ककोड़ थाने से ऐसे ही मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।