बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आज सिकंदराबाद में करेंगी जनसभा
बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आ रही पूर्व मुख्यमंत्री
सिकंदराबाद में जनसभा को संबोधित करने के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पहुंचेंगी। जनसभा को संबोधित कर बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी के समर्थन में मतदाताओं से मतदान करने की अपील करेंगी।
बसपा सुप्रीमो की जनसभा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।
*सिकंदराबाद में वोटरों को साधने के लिए आ रही पूर्व मुख्यमंत्री*
गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी के समर्थन में मतदाताओं को साधने के लिए सिकंदराबाद में मायावती विशाल सम्मेलन को संबोधित करेंगी।
*चक्रव्यूह का केंद्र बना गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट*
गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट चक्रव्यूह का केंद्र बना हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी जनसभाएं गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए सिकंदराबाद में विशाल जनसभा की थी। अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में मतदाताओं को रिझाने के लिए मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचे थे। इसके बाद अब बसपा सुप्रीमो भी गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी के समर्थन में मतदाताओं को साधने के लिए पहुंच रही हैं।
*मुख्यमंत्री सहित पूर्व मुख्यमंत्रियों की जनसभा*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और अब पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की जनसभा के बाद मतदाता किस और मतदान करेंगे यह कहना मुश्किल है। गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से दिग्गज नेताओं की चुनावी जनसभाओं के बाद अब सबकी नज़रें इस सीट पर अटकी हुई है।
*बसपा सुप्रीमो सिकंदराबाद के सिरोधन में करेंगी जनसभा*
बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सिकंदराबाद के सिरोधन में जनसभा को संबोधित करेंगी। बसपा कोऑर्डिनेटर राजकुमार गौतम ने बताया कि जनसभा की सभी तैयारी पहले ही पूर्ण कर ली गई थी। कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दे दिए गए थे।