सेल्फी प्वाइंट से निकलेगा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश

शारदीय नवरात्रि के अवसर पर "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" एवं मिशन शक्ति अभियान के तहत नवनिर्मित "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" सेल्फी पॉइंट का लोकार्पण कर जनमानस को समर्पित किया।

सेल्फी प्वाइंट से निकलेगा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश

सेल्फी प्वाइंट से निकलेगा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश

लखीमपुर खीरी  गुरुवार को जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अभिषेक कुमार,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद डॉ ईरा श्रीवास्तव के साथ मां जानकी सौजन्या चौक पर शारदीय नवरात्रि के अवसर पर "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" एवं मिशन शक्ति अभियान के तहत नवनिर्मित "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" सेल्फी पॉइंट का लोकार्पण कर जनमानस को समर्पित किया।

प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर जिला मुख्यालय के मां जानकी सौजन्या चौक पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत एक सेल्फी पॉइंट विकसित किया गया है, जो कि बेटियों को आवश्यक रूप से पढ़ाए जाने एवं बेटा और बेटियों के अनुपात को संतुलित रखने के लिये बेटियों को बचाने और उनके जन्म पर खुशी मनाते हुए उनको सुरक्षित रखने का संदेश प्रदान करता है। इसके साथ ही समाज में बेटा और बेटी को बराबरी का दर्जा देने के साथ बेटियों की शिक्षा के महत्व को प्रदर्शित करता है।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जनपद वासियों से अपील की कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से विकसित किए गए इस सेल्फी प्वाइंट पर अपनी सेल्फी लें और सोशल मीडिया पर साझा करें।

इस मौके पर ईओ संजय कुमार सहित जिला प्रशासन, नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।